Saturday, November 23

नेपाल के भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने किया आईसीपी और ड्राइपोर्ट का निरीक्षण ,वीरगंज के व्यापारियों के साथ बैठक कर जानी व्यापार और सीमा क्षेत्र की समस्या

रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव मंगलवार को वीरगंज पहुंचे।वीरगंज में भारतीय महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा ने उनका स्वागत किया।राजदूत ने महा वाणिज्य दूतावास के अधिकारियो के साथ रक्सौल वीरगंज आईसीपी और ड्राई पोर्ट का निरीक्षण किया।आयात निर्यात की सुविधा की जानकारी ली।साथ ही सीमा क्षेत्र के भौगोलिक बनावट का जायजा लिया ।वहीं,रक्सौल स्थित भारतीय राज दुतावास परिसदन पहुंचे और निरीक्षण में आवश्यक निर्देश दिए ।

इसके बाद इंडो नेपाल ट्रेड को बढ़ावा देने के लिए वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ द्वारा आयोजित स्वागत और द्विपक्षीय व्यापार प्रवर्द्धन विषयक गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत किया, जहां ,संघ के सभा गृह में वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बुके दे कर स्वागत किया । इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने भारत नेपाल द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।इसमें प्रमुख रूप से नेपाल के लिए खाद्यान्न वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की जगह कोटा सिस्टम लागू करने की मांग की गई।बताया गया कि भारत पर निर्भरता के साथ दोनो देशों की सीमा खुली हुई है।प्रतिबंध लगाने से तस्करी के जरिए खाद्यान्न नेपाल आ जाती है।इससे दोनो देशों की सरकारों को रेवेन्यू लॉस के साथ वैध व्यापार करने वालो को भी क्षति उठानी पड़ती है। धान, चावल,चीनी,प्याज आदि पर प्रतिबंध की जगह कोटा सिस्टम लागू करना चाहिए।साथ ही जोरदार तरीके से यह मांग रखी गई कि रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर सुरक्षा दृष्टि से स्थापित एसएसबी कैंप को जन मैत्री बनाया जाए और लोकल लोगों को सुरक्षा के नाम पर बेवजह परेशान न किया जाए।


इसी तरह रक्सौल वीरगंज इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को 24 घंटे आयात निर्यात के साथ पैसेंजर मुवमेंट के लिए खोलने , रक्सौल से पटना के लिए हाई स्पीड ट्रेन और भारत के सभी मेट्रो सिटी के लिए सुपर फास्ट ट्रेन की चलाने,रक्सौल एयरपोर्ट को चालू की मांग उठाई गई।नेपाली वाहनों के परमिट की अवधि छह माह करने और शुल्क घटाने,नेपाल में 100रुपए भारतीय करेंसी से बड़े नोट को संचालन में लाने ,रक्सौल काठमांडू रेल खंड प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने के लिए जरूरी पहल पर भी चर्चा हुई।रक्सौल स्टेशन से वीरगंज ड्राई पोर्ट तक रेल खंड के विद्युतीकरण की मांग भी की गई।व्यापारियों ने मधेश प्रदेश के कृषि भूमि को तिलहन की खेती को प्रोत्साहित करने और संरक्षण की मांग की।कहा की दोनो देशों के बीच कृषि समझौता होने से भारत को जरूरत के हिसाब से रॉ मेटेरियल उपलब्ध होगा और नेपाल भारत व्यापार घाटा भी कम होगा।हरेक पहलुओं पर चर्चा के बीच समस्याओं के निराकरण के लिए राजदूत श्री श्रीवास्तव ने सकरात्मक आश्वासन के साथ जरुरी पहल के संकेत दिए।उन्होंने जोर दे कर कहा कि केवल समस्या उठाने की बजाय उसके समाधान की भी पहल जरूरी है।यदि पहाड़ में विद्युत ट्रांसमिशन लाइन चालू होता है, तो,नेपाल को विद्युत निर्यात में फायदा मिलेगा।जयनगर कुर्था रेल खंड में दक्ष जन शक्ति नहीं होने से इसका अपेक्षित फायदा नहीं मिल रहा।इस पर ध्यान देना होगा।


मौके पर वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के निवर्तमान अध्यक्ष डा.सुबोधकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष माधव राजपाल,महासचिव आशिष लाठ, कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद कल्वार,, सचिव प्रेमचन्द्र गोयल, सह सचिव नरेश टिवडेवाल ,नेपाल पर्यटन एवं होटल व्यवसाई संघ के अध्यक्ष हरी पंत आदि मौजूद रहे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!