रक्सौल।(vor desk)।कहते है जहाँ चाह होती है वहाँ राह होती है।अपने दृढ़ इच्छा शक्ति,मेहनत,लगन के बूते व्यक्ति अपने मंजिल मुकाम को हासिल कर ही लेता है। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है शहर के मौजे वार्ड संख्या15 के वीरबहादुर साह की पुत्री आरती साह ने ।दसवी एवम बारहवी वैष्णवी सेकेण्ड्री विद्यालय काठमाण्डु से करने के बाद इण्डियन इंश्चयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता पास कर वर्ष 2016 पंचवर्षिय सीए पाठ्यक्रम मे दाखिला लिया और परीक्षा भी उत्तीर्ण की।कडी मेहनत और लगन के बूते आरती ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बन समाज का नाम रौशन किया। आरती के पिता काठमाण्डु मे ही बच्चो परवरिश वास्ते फल का व्यवसाय करते है ।आरती के पिता ने बताया कठिन से कठिन अभाव होने के बावजूद कभी भी आर्थिक परेशानियो को अपने बेटी को महसूस नही होने दिया।आरती ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए बताया की कैपिटल मार्केटिंग मे कैरियर बनाने की योजना तय कर रही हूँ। जिससे इस क्षेत्र मे स्टॉक एक्सचेंज , सिक्युरिटी शोध आदि तरह के आर्थिक शोध कर व्यापार के उत्थान मे सहायक सिद्ध होता है। तो वही वार्ड पार्षद पुत्र अनुज कुमार इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा की आरती के सफल होने से वार्ड सहित शहर के अन्य लड़कियो पर प्रेरणादायक प्रभाव पड़ेगा।