रक्सौल।(vor desk)। शनिवार को शहर के प्रोफेसर कालोनी स्थित आवास पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल एमएलसी क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व महासचिव ने कहा कि विगत 14 जनवरी से 20 मार्च तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष युवा, किसान, मजदूर, शोषितों की आवाज राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग 6700 किलोमीटर 15 राज्यों से होकर मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हुई है, जिस कड़ी में 29 जनवरी को बिहार में पश्चिम बंगाल के रास्ते किशनगंज में प्रवेश करेगी, जो अररिया, पूर्णिया, कटिहार होते हुए पुनः पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। जिसमें रक्सौल कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल होने के लिए 28 जनवरी को निकलेंगे। पूर्व महासचिव ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान सुरक्षा, किसानों को उचित मुआवजा एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य, मजदूरों का सशक्तिकरण हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक्की, मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेतहाशा मंहगाई से राहत इत्यादि मुख्य मुद्दे हैं। पूर्व महासचिव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का यात्रा लगभग 425 किलोमीटर है, जिसमें रक्सौल कांग्रेस के कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुमताज अंसारी, महमद कैश, ध्रुव प्रसाद, महमद अलीहसन, मनोज कुमार , महेश कुमार, अलीराज अंसारी, दीपेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार,मंजय कुमार, मुन्ना कुमार, टुन्ना कुमार,झकड़ मियां सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।