रक्सौल।(vor desk)।अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ले कर नेपाल में उल्लास चरम पर दिखा।
परसा,बारा,रौतहट , सरलाही, महोतरी,धनुषा समेत विभिन्न जिला समेत नेपाल के विभिन्न जिलों में पूजन,जुलूस,नाच गान,आतिशबाजी ,लाइव कार्यक्रम, महा आरती,भंडारा ,दीपावली कार्यक्रम के बीच उत्सव मना। साथ शाम में महा दीपावली मनाई गई।वीरगंज स्थित नेपाल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ गहवा माई मंदिर में सवा लाख और बाईपास रोड स्थित वैष्णव मंदिर में 51हजार दीप जलाया गया।वहीं,बारा जिला के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मंदिर समेत परसा जिला के विंध्य वासिनी माई , कलैया हनुमान मंदिर समेत विभिन्न
मंदिरो में दीप जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया।राम जानकी मंदिर में भी हजारों दीप जले । साथ ही आतिशबाजी भी हुई।भजन,कीर्तन आदि कार्यक्रम भी देर रात तक जारी रहा।
इस नजारे ने साबित कर दिया कि भले ही नेपाल धर्म निरपेक्ष देश है,लेकिन, छवि आज भी हिंदू राष्ट्र की है
परसा जिला के वीरगंज और बारा जिला के कलैया में आस्था का महा जन सैलाब दिखा।गांव गांव में भगवा ध्वज खूब लहराया। हर घर,दुकान पर जय श्री राम के झंडे लगे थे,नगर , गांव को सजाया गया था।
वीरगंज में विहिप,हिंदू स्वयं सेवक संघ,बजरंग दल समेत विभिन्न संघ संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से विशाल जुलूस निकाला गया,जिसमे 7ट्रको पर शोभा यात्रा में राम जानकी साहिर रामायण से जुड़ी विभिन्न झांकी बैंड बाजा के बीच निकली जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए।इसी तरह कलैया में भी बड़ा झांकी समेत जुलूस निकला। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी।इस अवसर पर अयोध्या स्थित राम मंदिर के समय पर ही वीरगंज के 75वर्ष पुराने जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई। शोभा कलश यात्रा का नेतृत्व वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह,सांसद प्रदीप यादव समेत कई जनप्रतिनिधि और गण मान्य कर रहे थे।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम खत्म होते ही जुलूस ,गीत नृत्य और आतिश बाजी का दौर शुरू हो गया।वीरगंज के आदर्श नगर,घरी हरवा पोखरी, माई स्थान,लोहा पट्टी को झालर बत्ती के साथ आकर्षक सजावट की गई थी।