रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल बाजार स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर में अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर उत्सव का आयोजन हुआ।इस मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य चल रहा है।बावजूद,परिसर में भजन ,कीर्तन,दीप उत्सव आयोजित हुआ।इस बीच नटराज सेवा संगम द्वारा राम जन्मभूमि के उद्घाटन के उपलक्ष्य में नाट्य मंचन हुआ,जो राम शबरी प्रसंग पर आधारित था। जिसमें राम के भूमिका में सनी पटेल और सबरी की भूमिका में सीता देवी थी। मेकअप मैन धीरज कुमार ने साज सज्जा को बेहतर बनाया।
राम के भूमिका मे सन्नी पटेल ने कहा कि प्रभु श्री राम ने सभी मनुष्य के मंगल की कामना किये ।राम कहते हैं कि किसी से बैर न रखो ,जैसे शबरी के जूठे बेर खाए और सम्मान दिया।सभी से प्रेम कीजिए ।किसी में भेदभाव की भावना ना रखें ।सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चले। मैं कहना चाहता हूं रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई।
शबरी के भूमिका में माता सीता देवी ने कहा राम के रूप में साक्षात दर्शन कर धन्य हुई।
मौके पर संस्था के शिवपूजन गुप्ता, विनोद गुप्ता ,पन्नालाल प्रसाद ,जगदीश प्रसाद ,मोहन भाई ,पंडित पप्पू पांडे , श्री राम जयसवाल ,बैजू जैसवाल,दीपक गुप्ता, मदन प्रसाद ,अजय कुमार, रमेश गुप्ता,विक्रम कुमार,धीरज कुमार आदि सक्रिय रहे।परिसर में 1101 दीपक जलाकर राम मंदिर के लोकार्पण की खुशी मनाई गई।