रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित थाना परिसर में भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने नगर परिषद के अधिकारियों लाइंस क्लब रक्सौल, रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स , इंडो नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, भारत विकास परिषद समेत अन्य सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रक्सौल शहर में साफ सफाई और हर घर दिप जलाने को ले कर बैठक की और इसे उत्सव के रूप में मनाने पर हुई चर्चा के बीच सम्बंधित अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर रक्सौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके पश्चात शहर में जनसंपर्क कर अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त दर्शन -पूजन का निमंत्रण देते हुए मन्दिर के आस-पास की साफ-सफाई के साथ 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर दीप जलाने को लेकर आग्रह किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण यह केवल एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान के जागरण का उद्घोष भी है।
“500 वर्षों के अन्तराल के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला 22 जनवरी को विराजने जा रहे हैं।
भारत की करीब 25 पीढ़ियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर देश के संघर्ष को देखा। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हमारे सामने राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है।”
इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश सह प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र कुमार, राजकिशोर राय जी उर्फ भगत जी, शंभू प्रसाद चौरसिया, अजय पटेल, राकेश कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, कन्हैया सर्राफ, रमेश गुप्ता,पंकज कुमार, मृत्युंजय सिंह, आलोक श्रीवास्तव निजामुद्दीन आलम, पवन कुशवाहा गणेश धनोतिया, रजनीश प्रियदर्शी,प्रेम गुप्ता समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।