रक्सौल।(vor desk)।नेपाल पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 13ट्रक पर लदा 5हजार460 बोरा खाद (पोटास)बरामद किया है।इस बरामदगी से बिहार सीमा पर किल्लत के बीच सीमा पर कायम तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है,वहीं,भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।नेपाल पुलिस ने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है कि आखिर सीमा पार से इतनी बड़ी खेप कैसे नेपाल पहुंची है।मिली जानकारी के मुताबिक,ट्रक पर भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खाद लदा होने की पुष्टि हुई है।इससे कारोबारियों और तस्कर सिंडीकेट में खलबली है।
जानकारी के अनुसार ,बारा जिला पुलिस ने राजस्व चोरी कर भारत से अवैध रूप से लाए गए 13ट्रक खाद को नियंत्रण में लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक,बारा जिला पुलिस को इनपुट मिला कि वीरगंज से विराट नगर ,वीरता मोड,राज बिराज समेत कई क्षेत्रों के लिए 20ट्रक खाद रवाना हुआ है।इसी आधार पर हुई छापेमारी में 13ट्रक नियंत्रण में लिया गया है। ट्रक पर भारतीय कंपनी किसन ट्रेडर्स ,इंडिया निर्मित 5 हजार 460 बोरा पोटास खाद लोड था।
एसपी सुरेश काफले ने बताया कि अन्य ट्रक की खोज की जा रही है,जिसके बारे में सूचना मिली थी।उन्होंने बताया कि ट्रक पर खाद लदा था,लेकिन,उसका कोई विपत्र अब तक नही दिखाया गया।बरामद ट्रक समेत खाद की कीमत 87लाख36हजार रुपए आंका गया है।इन्हे बारा जिला के पुलिस चौकी पथलैया और निजगढ़ द्वारा अंतर्गत पथलैया चौक से अलग अलग पुलिस अभियान में नियंत्रण में लिया गया हैं।सभी ट्रक नेपाली नंबर प्लेट का है।उन्होंने बताया की मामले में जांच और अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।