रक्सौल।vor desk। 22जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर वीरगंज समेत मधेश प्रदेश में दीप उत्सव सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारा के कलैया मे धार्मिक संगठनों की सद्भावना बैठक आयोजित की गई।हिंदू स्वयंसेवक संघ नेपाल के द्वारा शुक्रवार की शाम आयोजित बैठक में अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और समस्त सनातनी हिंदू समाज से माघ 8गते यानी 22 जनवरी को दीपोत्सव और विभिन्न वैदिक कार्यक्रम मनाने का अनुरोध किया।पर्सा जिला धर्म जागरण मंच के शशिकांत मणि त्रिपाठी, मुख्य बक्ता बारा जिल्ला के संघचालक रामबाबु और बिभाग संघचालक ललन दुबेदी, सम्भाग के कार्यवाह रंजित शाह, बिभाग शारीरिक प्रमुख उमेश यादव, जिला कार्यवाह कृष्ण चौरसिया ,नगर संघ चालक प्रेमधर पाण्डे के उपस्थिति मे प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई और इसे उत्सवी बनाने पर जोर दिया गया।इसके तहत 22जनवरी को बिश्व हिन्दु परिषद द्वारा कलैया मे ,झांकी निकालने ,12बजे से मंदिर परिसर, मंदिर चौक आदि जगहों पर लाइब कार्यक्रम, संघ्या मे सभी मठ मन्दिर ओर घर मे दिप उत्सव के लिए आव्हान किया गया।