वीरगंज के दो उद्यमी शनिवार को करेंगे कुच,ले जायेंगे सौगातवाहन पास भी मिला
रक्सौल।(vor desk)।सीमा क्षेत्र में भी अयोध्या स्थित नव निर्मित राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता राम मंदिर न्यास से मिला है ।निमंत्रण कार्ड के साथ वाहन पास भी मिल चुका है।अब वे इस ऐतिहासिक मौके पर सहभागी होने के लिए सनेश सौगात के साथ कुच करने लगे हैं।अपने को धन्य बताते हुए निमंत्रण को प्रभु श्री राम की कृपा मान रहे हैं।रक्सौल स्थित काली मंदिर के पीठाधीश्वर सह जगत गुरु वामा चार्य सेवक संजय नाथ जी महराज को भी निमंत्रण प्राप्त हुआ है।वे विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय मार्ग दर्शक मंडल सदस्य भी हैं और इसी रूप में उन्हे निमंत्रण मिला है।वे शुक्रवार की सुबह अयोध्या के लिए निकले और वहां पहुंच कर कैंप कर गए हैं।उनके साथ मंदिर से जुड़े गुरु नाथ अखाड़ा के प्रमुख मुक्ति नाथ उर्फ अल्टर बाबा भी साथ गए हैं।वे राम लल्ला के लिए भेंट स्वरूप विशेष तौर पर बनवाए गए कशीदाकारी युक्त दोशाला अंग वस्त्र ,ड्राई फ्रूट से बने मिस्ठान जैसे सौगात ले गए हैं।उनका संकल्प था कि जब मंदिर बनेगा,तभी अयोध्या जायेंगे।सेवक संजय नाथ ने कहा कि न केवल मेरा संकल्प पूरा हुआ,बल्कि,राम लल्ला का बुलावा भी आया।प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के सुअवसर से मेरा जीवन धन्य हो गया है।उन्होंने बताया कि अयोध्या प्रस्थान से पूर्व काली मंदिर में समारोह की सफलता के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान भी हुआ है।