रक्सौल।(vor desk)।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई ने मानवीय संवेदनाओं के मद्देनजर अपनी समाजसेवी क्रियाकलापों को गतिशीलता प्रदान करते हुए मकर-संक्रांति पर्व के अवसर पर शहर के हरैया एरपोर्ट स्थित स्वंयसेवी संस्था माहेर ममता निवास एवं नोट्रोडेम स्कूल के चेष्टा संस्थान मे असहाय अनाथ महिलाओं दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए प्रचंड ठंड से राहत हेतू कम्बल व खाद्य पदार्थ, चिउड़ा, गुड़, तिलकुट आदि का वितरण किया। इस दौरान माहेर ममता निवास की असहाय व दिव्यांग महिलाओं ने सभी सदस्यों का स्वागत गान करते हुए तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वहीं संस्था की महिलाओं के आतिथ्य से भाव-विभोर लायंस सदस्य डॉ.प्रदीप कुमार एवं पंकज वर्णवाल ने पुनः इन्हें अपने स्वयं के स्तर से सहायता करने की इच्छा जताई। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, सचिव पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद निज़ामुद्दीन एवं उपाध्यक्ष गणेश धनोठिया उपस्थित रहे। वहीं सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने रक्सौल के माहेर ममता निवास एवं “चेष्टा”द्वारा नि:सहायों एवं नि:शक्तों हेतु किये जाने वाले कार्यों की सराहना की। साथ ही अध्यक्ष चौरसिया एवं उपाध्यक्ष धनोठिया ने भविष्य में भी उपरोक्त संस्थाओं के लिए क्लब द्वारा सहयोग करते रहने आश्वासन दिया गया।