रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल प्रखंड अंतर्गत लौकरिया ग्राम के राधाकृष्ण संकटमोचन मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई द्वारा गरीब , असहाय एवं जरुरतमंद ग्रामीणों के बीच कपड़ा एवं कम्बल का वितरण किया गया । कम्बल वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हाड़ कँपा देने वाली ठंढ़ को देखते हुए उनकी संस्था द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत ग्रामीण इलाकों में आज कपड़ा एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्पादित किया गया है । वितरित किये गये कपड़ों में साड़ियां, लेडिज सूट एवं किशोर एवं छोटे बच्चे के कपड़े तथा कम्बल शामिल रहे । श्रीमती गोयल ने यह भी कहा कि विगत कई वर्षों से सर्दी हो गर्मी मारवाड़ी महिला सम्मेलन अपनी सेवा भावी सदस्यों के समर्पण एवं सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य जारी रखे हुए है । वहीं सचिव सोनू काबरा ने कहा कि इस कंपकपाती ठंढ़ में जरूरतमंदों एवं गरीब व असहाय लोगों को वस्त्र एवं कम्बल बाँटना बेहद पुनीत कार्य है । तथा अशक्त,असहाय एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है । इसी भाव को आत्मसात कर मारवाड़ी सम्मेलन लगातार सेवा कार्यों को कर रही है ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर आने वाले दिनों में मौसम ऐसे ही प्रतिकूल बना रहा तो ठंढ़ की मार झेल रहे जरूरतमंदों ,असहाय ,गरीब लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण करने के साथ अन्य कल्याणकारी सेवा कार्यक्रम को संपादित करने के लिए मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रतिबद्ध है । इस मौके पर सम्मेलन की अनुराधा शर्मा , बबिता रूंगटा, संगीता रूंगटा, मधु अग्रवाल शिखा रंजन सुनीता शाह ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।