वीरगंज में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाह ने शनिवार की शाम सर्लाही जिला के मूर्तिया पहुंचे , जहां उन्होंने मुक्तेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की ।इस क्रम में बड़ी संख्या में उनके समर्थक उमड़ पड़े और फूल माला से लाद दिया गया। इस दौरान राजा आऊं,देश बचाऊं , हाम्रो राजा,हाम्रो देश,प्राण भंदा प्यारो देश जैसे नारे खूब लगे।
वीरगंज में27 जनवरी को होगा अभिनंदन
वीरगंज में 27जनवरी को आगमन होगा, जहां उनका भव्य नागरिक अभिनंदन होगा।इसकी जानकारी स्वागत तथा नागरिक अभिनंदन मूल समारोह समिति के अध्यक्ष देवेंद्र लाल नेपाली और महा सचिव हीरा बहादुर चंद ने संयुक्त रूप से दी है।उन्होंने बताया की पूर्व राजा सिमरा से वीरगंज आयेंगे, जहां वीरगंज स्थित लाल बंगला परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में नागरिक अभिनंदन होगा।।वहीं,18जनवरी को बारा जिला के प्रसिद्ध गढ़ी माई मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।इस बीच देश भक्त राज भक्त समूह के अध्यक्ष दीपेन्द्र रौनियर ने अभिनंदन कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने की अपील की है।
सिमरा स्थित प्रभु निवास पहुंचे पूर्व राजा,सपरिवार कर रहे कैंप
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र साह बारा जिला के सिमरा पहुंच कर प्रभु निवास में कैंप कर रहे हैं।सिमरा स्थित प्रभु निवास सूत्रों ने बताया कि पूर्व राजा जनवरी भर प्रभु निवास में रहेंगे,जो,राज महल की तरह ही है।पहले भी यहां रुकते रहे हैं।विगत दिनों इसकी साफ सफाई कराई गई है।