रक्सौल।( Vor desk )।आधुनिक नेपाल के संस्थापक पृथ्वीनारायण शाह की 302 वीं जयन्ती समारोह तथा राष्ट्रिय एकता दिवस वीरगंज में विभिन्न कार्यक्रमो के बीच धूम धाम से मनाया गया।
बीरगंज के महावीर स्थान चौक पर समारोह के बीच देश भक्त राज्य भक्त समूह ने एकीकृत नेपाल के संस्थापक पूर्व राजा पृथ्वी नारायण साह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया।समूह के केंद्रीय अध्यक्ष दीपेंद्र रौनियार ने कहा कि राष्ट्र की एकता व तरक्की के लिए पृथ्वी नारायण शाह जैसे दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत खटकती है।उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र निर्माता थे।जिन्होंने गोरखा राज्य में जन्मे बड़ा महाराज ने 20 वर्ष की उम्र में गद्दी संभाली और छोटे छोटे राज्यों को मिला कर आधुनिक नेपाल की स्थापना थी।उनके योगदान को भुला नही जा सकता। मौके पर राष्ट्रवादी सतीश श्रीवास्तव,राम नारायण प्रसाद साह,सुशील लामा,गोपाल श्रेष्ठ,रवी लाट,किशन रौनियार,संतोष गुप्ता, संजय बाबा,शिव कांत झा आदि मौजूद थे।
*बैनर को ले कर विवाद
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र साह नागरिक अभिनंदन मूल समारोह समिति के अध्यक्ष देवेंद्र लाल नेपाली के नेतृत्व में घंटा घर चौक पर आयोजित एकता दिवस समारोह में राष्ट्रीय प्रजा तंत्र पार्टी द्वारा अपना बैनर लगाने के मामले को ले कर तू तू मैं मैं से शुरू हुआ विवाद झड़प में बदल गया और जम कर हाथा पाई हुई।सूत्रों ने बताया कि पार्टी की सांसद वीना कुर्मी के पति तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में समिति के उक्त कार्यक्रम में पार्टी बैनर लगाने को ले कर विरोध के बाद यह स्थिति बनी।बाद में किसी तरह विवाद सुलझा।कार्यक्रम में शामिल रहे राष्ट्रवादी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष जनक लाल साह ने विवाद के बाद कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कहा कि राप्रपा ने जबरदस्ती की है।