रक्सौल।(vor desk)।नेपाल पुलिस ने ‘तपस्वी’ राम बहादुर बमजन को गिरफ्तार कर लिया है।उसे काठमांडू से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारा के हलखोरिया जंगल में तपस्या कर ख्याति प्राप्त करने वाले बमजन को केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।बमजान के आश्रम से अनी समेत 4 लोगों के संपर्क विहीन होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।बमजन के सिंधुपालचोक इंद्रावती ग्रामीण नगर पालिका स्थित बंदेगांव और सिंधुली आश्रम पर पहले भी छापेमारी की गई थी।
जिस घर से ‘तपस्वी’ राम बहादुर बामजन को गिरफ्तार किया गया, वहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की।
केंद्रीय जांच ब्यूरो के एआईजी किरण बजराचार्य ने बताया कि हात्ती गौंडा में एक घर से 3 करोड़ 34लाख45 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया गया है।
बरामद नकदी 500 और 1000 की है। सीआईबी ने अमेरिका, चीन और इंडोनेशिया समेत कई देशों की कुछ मुद्राएं और आई फोन ,मोबाइल,वाहन आदि भी जब्त की हैं।