रक्सौल।(vor desk)।।हैप्पी बॉर्डर निर्माण के साथ सीमा क्षेत्र के जन समस्याओं के समाधान और सीमावर्ती वीरगंज रक्सौल शहर को ट्विन सिटी बनाने को ले मुहिम आगे बढ़ता दिख रहा है।इस को लेकर नेपाल के बीरगंज स्थित एक होटल में वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई,जिसमे भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के अधिकारी के समेत स्थानीय व्यवसाई और रक्सौल के कस्टम,रेल,आरपीएफ ,जीआरपी सहित विभिन्न महकमों के प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए।इस बैठक में मुख्य अतिथि बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्यदूतावास के आर्थिक मामले के वाणिज्य दूत सतीश पट्टपु ने हैप्पी बॉर्डर निर्माण में व्याप्त अवरोधों को दूर कर खुशनुमा माहौल में दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही और वैध व्यापार के लिए बेहतर व्यवस्था सुव्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता होगी।अगर किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो इसके लिए दोनों के स्तर पर उच्चस्तरीय पहल होगी तथा मैत्रीपूर्ण रिश्ते के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने नेपाली सुरक्षाकर्मियों द्वारा बगैर वैध इंट्री या सामान्य त्रुटियों के भारतीय वाहनों को जब्त कर आनन फानन में नीलाम करने के मसले पर नेपाल पुलिस के एक पत्र के हवाले से सकारात्मक संकेत दिया तथा कहा कि ऐसे मामलो पर रोक लगेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि रक्सौल और वीरगंज आपस में जूड़वा शहर है।संघ की अवधारणा रही है कि वीरगंज के साथ ही रक्सौल शहर भी साफ सुंदर और विकसित शहर बने। वही,रक्सौल कस्टम के सहायक उपायुक्त रामानंद सिंह ने मुख्य रूप से सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक बॉर्डर खोलने के साथ-साथ नेपाली वाहनों को भारत में प्रवेश के लिए परमिट की सुविधा सुलभ कराने की मांग पर कहा कि अगर आप किसी वक्त आते है और वैध आवागमन की जरूरत है तो इसके लिए हमारे अधिकारी तैयार है।बावजूद कोई समस्या होती है तो उन्हें सूचित करे,समाधान त्वरित होगा। बैठक में व्यवसायियों ने रक्सौल से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में नेपाली नागरिकों के लिए कुछ बर्थ आरक्षित रखने की मांग भी किया तथा कहा कि रक्सौल से भारत के सभी महानगरों को जोड़ने के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की जरूरत है।इस मांग पर गंभीर भारतीय रेल अधिकारी रक्सौल एसएस अनिल कुमार व डीसीआई संजय कुमार ने कहा इस मांग से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।वहीं,दरभंगा आनंद बिहार भाया रक्सौल अमृत भारत ट्रेन परिचालन होने की खुश खबरी भी लोगों से साझा किया।इस क्रम में वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में मौका मिलने और राम मंदिर दर्शन कराने के लिए आभार जताया।बैठक में भारत-नेपाल सीमा के मैत्री पुल पर एसएसबी के द्वारा की गयी चेकिंग के नाम लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में भी दूतावास के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसी तरह सीमा क्षेत्र युवाओं के नशा खोरी के आगोश में जाने पर चिंता जताते हुए नशा कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई।बैठक में सभी अधिकारियों ने बैठक के दौरान आयी समस्याओं पर समय सीमा के अंदर उचित पहल करने का भरोसा दिया। धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष माधव राजपाल ने किया। रकसौल के सभी अधिकारियों को कार्यक्रम में दोशाला ओढ़ाने के साथ लव ऑफ टोकन दे कर सम्मानित किया गया।सभी मौके पर भारतीय दूतावास के अधिकारी सतिश पट्टापु, भारतीय कस्टम रक्सौल के सहायक उपायुक्त रामानंद सिंह, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप, जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीधर मुकुंद, रक्सौल नगर परिषद के सीटी मिशन मैनेजर राकेश रंजन, प्रधान सहायक सागर गुप्ता, रवि रंजन ठाकुर, सीएस रक्सौल माणिकचंद, सीआरएस सुनिल कुमार के साथ-साथ संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केडिया, निर्वतमान अध्यक्ष डॉ सुबोध गुप्ता, महासचिव आशिष कुमार लाठ, कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद कलवार, सचिव प्रेमचंद्र गोयल, सुशांत चाचान सहित अन्य मौजूद थे।