Saturday, November 23

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,मधुमेह एवं रक्तचाप की हुई जाँच


रक्सौल।(vor desk)।
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल,डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा रक्सौल स्टेशन पर रविवार की सुबह निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई।जिसमे सत्याग्रह एक्सप्रेस,मिथिला एक्सप्रेस व शटल ट्रेन से आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों का पूर्व घोषित स्वास्थ के प्रति सजगता एवं जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच की गई।रक्सौल के सुप्रसिद्ध एस आर पी हॉस्पिटल के सौजन्य एवं कुशल व प्रशिक्षित लैब तकनीशियनों राजीव कुमार, शामली सिंह,शिवम कुमार तथा अनिकेत कुमार सिंह तथा लायंस क्लब सदस्य सह वरीय चिकित्सक डॉ.एस.के.सिंह के नेतृत्व में जांच शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप की की गई और उचित परामर्श दिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी बिमल सर्राफ ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,क्योंकि आजकल हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली एवं खानपान में काफी बदलाव होने के कारण अधिकांशतः लोग मधुमेह,रक्तचाप तथा अनन्य प्रकार की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। जिसकी रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान के साथ-साथ जगह -जगह शिविर लगाकर जाँच करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है। जिससे लोगों को जागरूक कर मधुमेह वृद्धि दर कम करने का समुचित प्रयास किया जा सके। वहीं अध्यक्ष शम्भु चौरसिया ने बताया कि लगभग एक सौ बीस(120 ) रेल यात्रियों का मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच किया गया।
इस दौरान हीं स्टेशन परिसर में असहाय लोगों के बीच ठंड से बचाव हेतु कम्बल का भी वितरण किया गया। वहीं,स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक संजय शर्मा को सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ देकर उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु चौरसिया,लायन नुतन चौरसिया,सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,कोषाध्यक्ष मोहम्मद निज़ामुद्दीन,उपाध्यक्ष लायन गणेश धानोठिया,लायन सुशीला धानोठिया,एलसीआइएफ कॉर्डिनेटर लायन बिमल सर्राफ,लायन नारायण रुंगटा,लायन पंकज वर्णवाल,लायन सीमा वर्णवाल,लायन अमित कुमार,लायन हेमन्त अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!