रक्सौल।(vor dek)। युवा राजद द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम ग्राम चौपाल कार्यक्रम रक्सौल प्रखण्ड के नौका टोला मे प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म के दरवाजे पर किया गया। जिसका अध्यक्षता सैफुल आज़म ने व मंच का संचालन नगर अध्यक्ष दुर्गेश साह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि युवा राजद जिला अध्यक्ष म.असलम ने देश भर मे जातीय जनगणना की मांग, बढ़ती हुई महंगाई एंव शिक्षा की नई नीति जो गरीब विरोधी है, इसको प्रखण्ड से लेकर पंचायत तक के सभी कार्यकर्ताओ को जिम्मेवारी दी और कहा कि भाजपा के इस गरीब विरोधी चरित्र को आम अवाम तक पहुंचाना है ताकि उनके असली चेहरा जनता के सामने आए। पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि राजद गरीबो की पार्टी है एल, हमारे नेता सिर्फ गरीबो की भलाई चाहते है। आने वाले चुनाव में बिहार से भाजपा की सूपड़ा साफ हो जाएगी। प्रधान महासचिव शिवम साह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे तेजस्वी के द्वारा किए जारहे कार्यो को आम जन तक पहुंचाना होगा। वहीं सैफुल आज़म ने कहा कि 90 के दशक में हमारे नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मानसिक आज़ादी दिलाए थे, आज के दौर में हमारे नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी द्वारा आर्थिक आजादी देने की कार्य की जा रही है। सर्व प्रथम जिला से आए जिला अध्यक्ष म.असलम, प्रधानमहासचिव शिवम साह, राहुल केदार सिंह, अरुण यादव, तेजस्वी श्रीवास्तव, दानिश खान, कृष्णा यादव, म.शकिलुर्रह्मान, मुकेश यादव, डीएसएस जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव, राजीव सिंह, मिथिलेश पासवान, तबरेज पठान साहब का अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम, मदन गुप्ता,जिला महासचिव प्रदीप प्रेम,जिला सचिव रवि भारती, नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर गुप्ता,दुर्गेश साह,दिनेश राम,अनिल दास, नासिर आलम,मनोज पासवान, मनी साह, अंकुश यादव, कलीम अख्तर, गुड्डू यादव, सोनू साह,उमर अंसारी,मनोहर राय, बिकाऊ धांगर, मनीष राम, शमीम अंसारी, एजाजुल हक़, बचा बाबू, रमेश साह, अखिलेश साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।