रक्सौल।(vor desk)। आदापुर प्रखंड क्षेत्र में एपीएल आदापुर बंशीधर हाई स्कूल के फील्ड में प्रीमियर लीग मैच के उद्घाटन विधवक रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मैच स्टार 11 वर्सेस मान्य 11 के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने सिक्का उछाल कर शुरू किया। टॉस को मान्य 11 ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। न्यूज़ लिखे जाने तक 11 ओवर में 63 रन बनाकर 5 विकेट के नुकसान पर मान्य 11 की टीम खेल रही है। टीम खिलाड़ियों एवं दर्शकों के हौसला बढ़ते हुए राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक शक्ति, मानसिक संतुलन, गलत सोच एवं नशा से दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल को केंद्र और बिहार सरकार को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि रक्सौल इंटरनेशनल जगह होते हुए भी यहां खेल स्टेडियम की कमी है। यहां हमारे जो भी जीते हुए प्रतिनिधि है, उन्हें इन सब चीजों से उन लोगों को एलर्जी है। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मुबारक अंसारी, आदापुर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, टूर्नामेंट के अध्यक्ष भुलेनदर यादव, सचिव एवं ऑर्गेनाइजर गुड्डू गिरी, आर्यन कुमार, साजन दास, राजद किसान सेल के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश यादव, राजेश शाह, सोमेश्वर कुशवाहा, सरफराज खान, विक्रम यादव, श्यामपुर पंचायत के मुखिया चंद्र भगत, सरपंच श्रीकांत यादव, पप्पू कुमार, अनिल मिश्रा, मोहम्मद इकबाल, सरफुद्दीन आलम, अरविंद दास, अमित कुमार, अवनीश सिंह, सुमित दास, इमरान खान मौजूद थे। इस दौड़ कॉमेंटेटर का कार्य अवधेश कुमार एवं शाहरुख खान ने किया।