*नेपाल से जत्था गिफ्ट के साथ जायेगा अयोध्या
*4जनवरी को रक्सौल में होगा जत्थे का स्वागत
*तीन दिन मनेगी दिवाली,वीरगंज में निकलेगी शोभा यात्रा
रक्सौल।(vor desk)। रामलला के नए गृह प्रवेश को लेकर नेपाल में उत्साह है।पिछले सत्तर साल से टेंट में रह रहे राम लला को अब नया घर मिला है तो लोगो में खुशी है। यह खुशी भारत के अलावा उस मुल्क में भी है जहा से माता सीता का सीधा संबंध है ।इस संबंध के जरिए लोग खुशी के मारे अभिभूत है।इसको उत्सवी रूप देने और राम जन्म भूमि तक ‘सनेश’ ले जाने को ले कर बुधवार को वीरगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में जनकपुर स्थित जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंथ राम रोशन दास वैष्णव मुख्य रूप से शरीक हुए।इस मौके पर उनका संघ संस्थाओं के गण मान्य प्रबुद्ध जनों द्वारा स्वागत अभिनंदन हुआ।वीरगंज के राणी सती धर्मशाला में आयोजित बैठक में प्रमुख उद्योग पति बाबू लाल चाचान,नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध,उद्योग वाणिज्य संघ जनकपुर के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार साह समेत सुनील खेतान,नरेंद्र साह एवं अन्य हिंदूवादी संगठनो के नेतृत्व में कार्यक्रमो की रूप रेखा बनी।इस दौरान महंथ राम रौशन दास ने बताया कि 22जनवरी 2024को अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में प्रभो श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनकपुर से अयोध्या भार भेजने की तैयारी भव्य रूप से की जा रही है।यह यात्रा वीरगंज रक्सौल से होते हुए अयोध्या जायेगी।उन्होंने बताया कि नेपाल का जनकपुर माता सीता का मायका माना जाता है ।मिथिला की एक परंपरा है कि जब भी बेटी का नया घर बनता या बसता है,तो, उस समय पीहर पक्ष द्वारा बेटी को आभूषण,वस्त्र,एक वर्ष की खाद्य सामग्री भेजी जाती है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए एवं उसी परंपरा के अनुरूप माता जानकी के पीहर पक्ष मिथिला द्वारा माता सीता के ससुराल अयोध्या जी भार भेजा जाएगा।गृह प्रवेश के उपलक्ष में कीमती से कीमती सामान समेत 1100भार नेपाल के जनकपुर से आगामी 4 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी।नेपाल के हुलाकी राज मार्ग से मंलगवा,धन कॉल,सिमरौनगढ़,होते हुए रात्रि विश्राम के बाद 5जनवरी को सुबह8बजे टोली रक्सौल होते अयोध्या जी के लिए विदा किया जायेगा।विदाई के इस कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के मुख्य मंत्री सरोज यादव,वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह समेत गण मान्य उपस्थित रहेंगे।वहीं,प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21से23जनवरी तक दीपावली मनाई जाएगी।जबकि,22जनवरी को वीरगंज में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।इसको लेकर यहां तैयारी जोर शोर से चल रही है ।जो सामग्री भेजी जाएगी उसमे फल मिष्ठान ,सूखे मेवे ,वस्त्र मिठाई ,आभूषण समेत राम लला के लिए धोती गमछा और बनियान तक शामिल है ।500 की तादाद में लोग यहां से निकलेंगे। नेपाल के लोगो के द्वारा अयोध्या ही पहुंच कर घरवाश की सामग्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपी जाएगी ।जनकपुर के राम जानकी मंदिर के महंत रौशन दास ने बताया की अब तक इस पूरी प्रक्रिया को लेकर नेपाल में सरकारी अधिकारी और पर्यटन विभाग के साथ कुल पांच बैठके की जा चुकी है इसी प्रकिया के तहत रामजन्मभूमि ट्रस्ट से बात हो चुकी है ।इधर,विहिप सूत्रों ने बताया कि रक्सौल में जत्थे के पहुंचने पर स्वागत होगा।