रक्सौल ।(vor desk)।शहर के मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाई स्कूल परिसर में 25 दिसम्बर सोमवार को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शारदा कला केन्द्र एवं राइज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजेश मस्करा फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से फन फेयर का भव्य आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देती हुई शारदा कला केन्द्र की संचालिका एवं राइज संस्था की सचिव शिखा रंजन ने बताया कि कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ सुस्वादु खान-पान एवं मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगे स्टॉल लगाये जायेंगे । कार्यक्रम में नि:शुल्क ब्लड सुगर जाँच व चिकित्सीय परामर्श के लिए भी स्टॉल लगाया जाएगा जिसका लाभ फनफेयर मेला में आने वाले सभी लोग ले सकते हैं । युवाओं के मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगे स्टॉल के साथ सेल्फी प्वाइंट भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा ।केंद्र की संचालिका शिखारंजन ने इस बात को भी रेखांकित किया कि ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों में रचनात्मकता को और अधिक बढ़ावा तथा परिवार , समाज एवं राष्ट्र के प्रति उच्च चारित्रिक मूल्यों की स्थापना के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है । उन्होंने उम्मीद जताया कि इस कार्यक्रम में समस्त नगरवासियों की पूर्व की भाँति सहयोग , समर्थन एवं गरिमामयी उपस्थिति रहेगी ।