रक्सौल ।(vor desk)। शहर के चावल बाजार निवासी लालमुनी देवी व बिनोद प्रसाद के पुत्र कन्हैया कुमार सत्यम ने कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद जीएसटी इंस्पेक्टर रूप में चयन हुआ है. चनपटीया में प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद कन्हैया ने अपनी आगे की शिक्षा रक्सौल में हासिल की और स्व अध्याय के बल पर सीजीएल 2023 की परीक्षा पास कर जीएसटी इंस्पेक्टर बनें है. कन्हैया के जीएसटी इंस्पेक्टर बनने पर उनके अभिभावक सहित समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए. इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. हर्ष व्यक्त करते वालो में वार्ड नंबर 21 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार गुप्ता, हरिकिशोर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, डॉ हजारी प्रसाद गुप्ता, डॉ जयनारायण प्रसाद, हरिनारायण प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार शर्मा, संजय कुमार, मीरा देवी, सीता देवी, रीता देवी, अनिकेत गुप्ता, गुलाब कुमार, रौशन कुमार, समर्थ गुप्ता, अमृतांश गुप्ता सहित अन्य शामिल है.