Sunday, November 24

छौड़ादानों में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन ,विधि मंत्री शमीम अहमद ने किया उद्घाटन!

रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानों प्रखंड में जीविका परियोजना के तत्वाधान में गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय छौड़ादानों (बालक) के खेल मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया । इस मेले में देश भर के प्रसिद्ध कंपनियों में शिवशक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर, होप केयर, आईसेक्ट ,क्वेस्कॉर्प , आरसेटी एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया । इस मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बिहार के विधि मंत्री डा.शमीम अहमद मोहम्मद, जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद वाशिक हुसैन एवं जीविका संकुल की दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मेले में छौड़ादानों प्रखंड के अलावा रक्सौल, आदापुर एवं रामगढ़वा प्रखंड के बेरोजगार युवक-युवतियों ने भी उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधि मंत्री, बिहार ,शमीम मोहम्मद ने कहा कि जीविका के माध्यम से बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में जीविका दीदियाँ बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० वाशिक हुसैन ने कहा कि जीविका परियोजना बेरोजगार युवको एवं युवतियों को अपने गांव में मी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई प्रकार की कार्यक्रम कराती रहती है | जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में भी ग्रामीण जीविका दीदियों द्वारा किया गया विभिन्न जीविकोपार्जन संबंधी कार्य या समाज से जुड़े हुए सामाजिक कार्य किया जा रहा वह काफी सराहनीय है। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु विशेष मार्गदर्शन भी दिया गया । जीविका रोजगार प्रबंधक अभिषेक आनंद के द्वारा बताया गया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 931 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया । इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 227 अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति के लिए चयन किया गया । 112 अभ्यर्थियों को DDUGKY के लिए प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। साथ ही 65 अभ्यर्थियों को RSETI एवं 25 आवेदकों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया । मंच का संचालन जीविका प्रबंधक रोजगार अभिषेक आंनंद के द्वारा किया गया । इस अवसर पर जीविका बीपीएम अखिलेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे । इनमें छौड़ादानों प्रखंड के सभी सामुदायिक समन्वयक एवं सैकड़ों जीविका दीदी एवं कैडर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!