रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में सुरक्षा प्रबंध की कमी से जीविका दीदी की रसोई में कार्य करने वाली जीविका दीदीयां भी असुरक्षित बनी हुई हैं।मंगलवार की सुबह सामाजिक तत्वों ने रसोई घर के बाहर दीवार से फिक्स्ड स्टैंड में लगे गैस सिलेंडर से छेड़छाड़ की और उसका फिक्स स्टेन्ड चुरा कर ले गए।वहीं, छेड़ छाड़ की वजह से गैस लीकेज होने लगा,जिससे अनहोनी की आशंका बन गई।रसोई के पीछे वाले होल पर लगे स्लैब को भी तोड़ दिया गया था ।जब जीविका दीदीयां रसोई घर में सुबह पहुंची तो इस वाक्या की सूचना प्रबंधन को दी।त्वरित सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,डा मुराद आलम,जीविका के बिपीएम विक्रम कुमार समेत अन्य ने पहुंच कर जांच की। जब जांच की गई तो सिलेंडर से छेड़ छाड़ किया पाया गया।गैस रिसाव से दुर्गंध बनी हुई थी। आनन फानन में गैस सिलेंडर को हटाया गया और स्थिति नियंत्रित की गई।विलम्ब से बड़ी घटना हो सकती थी।जांच में पाया गया की खिड़की के बाहर सुरक्षा दृष्टिकोण से गैस सिलेंडर रखने के लिए फिक्स स्टैंड लगा हुआ है,उसे निकाल लिया गया था।लेकिन,सिलेंडर बच गया था।इसके नोजल पर इंट रख दी गई थी।पुछ ताछ और जांच में सामने आया कि अस्पताल के पिछले बरामदे में असमाजिक तत्वों और नशेडीयों का दिन रात अड्डा बना रहता है।पिछले दिनों किसी ने जीविका दीदी अलका पांडे की मोबाइल भी चोरी कर ली थी।वहीं,रसोई का शीशा फोड़ दिया था।गैस सिलेंडर से भी छेड़ छाड़ हुई थी,रेगुलेटर निकाल लिया गया था।पिछले हिस्से में बाउंड्री नही होने और सुरक्षा की कमी से आए दिन घटना हो रही है।रसोई संचालन टीम की चंपा देवी,निर्मला देवी, अंतिमा देवी आरती देवी समेत अन्य जीविका दीदीयों ने त्राहि माम संदेश देते हुए बताया कि रसोई में मनचले और असमाजिक तत्वों की वजह से ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पूर्व में भी बाउंड्री करने के लिए विभाग को लिखा जा चुका है और पुनः इस घटना के बारे में विभाग को सूचना दी जा रही है।जल्द ही बाउंड्री कराने की पहल की जायेगी।वहीं,जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार ने बताया कि रसोई के बाहर एल पी जी गैस सिलेंडर का फिक्स स्टैंड चोरी कर लिया गया है और गैस सिलेंडर से भी छेड़ छाड़ की गई है।बार बार हो रही घटना को देखते हुए रसोई और कैंपस एरिया में सीसीटीवी लगाई जायेगी।साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिखा जा रहा है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)।