रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का समापन हो गया।अंतिम दिन रविवार को आयोजित बंध्याकरण शिविर में 25महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है।उक्त आशय की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने देते हुए बताया कि यह पखवाड़ा 27नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित था।जिसमे कुल120 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित था।जिसमे 10पुरुष की नसबंदी करनी है। शिविर में निशुल्क बंध्याकरण किया गया।उन्होंने बताया कि अब तक कुल 176महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है।जो लक्ष्य से ज्यादा है।उन्होंने स्वीकार किया कि एक भी पुरुष नसबंदी नही हो सकी है।अभियान को सफल बनाने के लिए बीसीएम सुमित सिन्हा और परिवार नियोजन काउंसलर सौरभ मिश्रा सक्रिय रहे।