रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाया जायेगा।इसी उद्देश्य से प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न एडिशनल पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्क्रमण के लिए कवायद की जा रही है।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने लौकरिया एपीएचसी सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत खिड़लिचिया निजामत ,सेमरी,हरनाही, पुरंद्रा ,भरवलिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन की स्थिति सुविधा,संसाधन आदि का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधतन स्थिति की समीक्षा की।जो भी कमी थी उसे सूची बद्ध किया गया।जिसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी गई।टीम में शामिल स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, बीसीएम सुमित सिन्हा आदि शामिल थे।इस बारे में अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन डा अंजनी कुमार के निर्देश पर विभागीय स्तर पर चिन्हित किए गए 6 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को स्तरोन्नती करने की योजना बनाई गई है।इससे पहले ये हेल्थ सब सेंटर थे।इसमें लौकरिया हेलथ एंड वेलनेस सेंटर पहले से यहां मॉडल है।जबकि,सेमरी और भरवलिया में लाखों रुपए की लागत से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। खिरलीचिया निजामत और हरनाही में भवन के रीमोडलिंग की जरूरत है।जिसके लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।उन्होंने बताया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 10बेड के हॉस्पिटल के साथ डॉक्टर,मेडिकल टीम,प्रसव सुविधा ,मेडिकल इक्यूपमेंट समेत अन्य सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने की योजना है,ताकि,ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की बेहतरी हो सके।