रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में मूक बधिर बिहार मुक्त बिहार-2050 के बैनर तले स्व मेहरोत्रा ई एन टी फाउंडेशन की टीम के द्वारा रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र से आये मूक बधिर बच्चों का स्क्रीनिंग किया गया ।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डा मुराद आलम की देख रेख में फाउंडेशन की टीम लीडर सचिन मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों का स्क्रीनिंग किया।जिसमें फाउंडेशन के द्वारा सुनने और बोलने में असक्षम चार बच्चों को मुफ्त कॉकलियर इम्प्लांट के लिए चिन्हित किया गया।उक्त बच्चों को रक्सौल प्राथमिक विद्यालयों से आरबीएसके टीम के द्वारा मेडिकल ऑफिसर डॉ मुराद आलम के नेतृत्व में चिन्हित किया गया था ।जिन्हें कानपुर के मेडिकल टीम ने ऑपरेशन के लिए रेफर कर दिया।फाउंडेशन के द्वारा अब तक पूर्वी चंपारण ज़िले से लगभग ग्यारह बच्चों का मुफ्त और सफलतापूर्वक कॉकलियर इम्प्लांट लगाया जा चुका है।निजि अस्पताल में इस ऑपरेशन की लागत लगभग दस लाख रुपये होती है परन्तु फाउंडेशन के द्वारा यही ऑपरेशन मुफ्त करने के साथ 3 वर्षों तक बच्चों को थेरेपी भी दिया जाएगा।इसमें इलाज के लिए आने जाने का खर्च भी दिया जायेगा।जिसके लिए मोतिहारी में सेंटर खोलने की योजना है।यहाँ तक कि ऑपरेशन किये हुए बच्चों को तीन वर्षों तक मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था रहेगी।अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने कहा कि ऐसे शिविर से गरीबों को बहुत लाभ पहुंचता है,रविवार को अरेराज और मोतिहारी सदर में यह शिविर आयोजित होगा।