रक्सौल।(vor desk)।भारत नेपाल की खुली सीमा के रास्ते बड़े पैमाने पर सोना की तस्करी जारी है।इसी बीच निरोधी अभियान के तहत नेपाल पुलिस की टीम ने एक भारतीय नागरिक समेत दो लोगों को 480 ग्राम 083मिली ग्राम सोना के साथ हिरासत में लिया है।विशेष सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे काठमांडू से वीरगंज आ रहे यात्री बस की जांच में उक्त बरामदगी हुई।मकवानपुर के एसपी सीता राम रिजाल ने बताया कि काठमांडू वीरगंज सड़क खंड के रातों माटी पुलिस चेक पोस्ट पर जांच में अलग अलग दो बस से दो लोगों को नियंत्रण में लिया गया।इसमें भारत के पंजाब के अमृत सर के निवासी तसीरम सिंह (34) के पास से सोना की सिकड़ी 2पीस(7ग्राम 268मिली ग्राम), बाला 1पीस,और टुकड़ा 2 पीस (22ग्राम 640मिली ग्राम) बरामद हुआ।जिसकी कीमत 3लाख 06हजार 666रुपए आंका गया।वहीं,नेपाल के धनुषा जिला के सबेला नगर पालिका निवासी हितेश कुमार शाह(39) को 9 पीस ब्रासलेट (450ग्राम 175मिली ग्राम) बरामद हुआ।जिसकी कीमत 49लाख22 हजार 625रुपए आंकी गई है।उन्होंने बताया कि हितेश ने अपने जूता में और तरसीम सिंह ने अपने झोले में उक्त सोना छुपा रखा था।उन्होंने बताया कि दोनो को हिरासत में ले कर जांच पडताल के बाद अग्रतर करवाई हेतु बारा जिला के पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान केंद्र को सौप दिया गया है।
उधर,नेपाल के बांका पुलिस टीम की करवाई में चार वाहिनी स्थित साझा चौक से 70ग्राम सोना के गहना के साथ भारत के बाबा गंज निवासी बबलू उर्फ संजय कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है।यूपी नंबर के सुपर एसप्लेंडर बाइक पर सवार हो कर जमुनाहा बॉर्डर की ओर जाते वक्त उसे दबोचा गया। बरामद सोना की कीमत 6लाख 78हजार158रुपए आंका गया है।डीएसपी नारायण डांगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद सोना के गहना में नथिया,मिनिहार, सिकडी, लॉकेट, अंगुठी,आदि शामिल है।