आदापुर।(vor desk)।छौड़ादानों –स्थानीय महुआवा पुलिस ने रक्सौल जीबीसी मुख्य पथ के रास्ते कोरैयां गांव की ओर से आ रहे पिकप पर लदे कालाबाजारी के करीब पचास बोरे अनाज को महुआवा चौक से पकड़ा है।यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर महुआवा पुलिस ने की है।जानकारी के मुताबिक, कोरैया गांव से छौड़ादानो बाजार का एक अनाज कारोबारी पिकप से चावल लेकर जा रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर महुआवा पुलिस करीब पच्चीस क्विंटल चावल लदे पिकप को पकड़ लिया।संदिग्ध पिकप को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर थाने पहुंची।पिकप श्यामपुर गांव का बताया जाता है,जिसे भाड़े पर एक अनाज कारोबारी लिया था।बरामद चावल उसना बताया जाता है और ऊसना चावल पीडीएस दुकानदारों को एसएफसी सप्लाई करती है।वही,पुलिस ने इस मामले की सूचना एमओ विक्रम कुमार को दे दिया है।इस घटना की पुष्टि करते हुए एमओ विक्रम कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अनाज पकड़े जाने की सूचना मिली है।इसके आलोक में मामले की पड़ताल की जा रही है।अब जांचोपरांत ही स्थिति स्पष्ट होगा कि अनाज किस प्रकार का कितने मात्रा में और किसका है।वही,पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी का कहना है कि पुलिस ने एक पिकप पर लदे भारी मात्रा में चावल बरामद किया है।इस मामले की सूचना एमओ को दे दी गई है।उनके प्रतिवेदन के आधार पर संबद्ध व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी।वही,पुलिस की इस कार्रवाई से अनाज कालाबाजारी के बीच हड़कंप मच गया है।चर्चा है कि उक्त अनाज कोरैया गांव से ले कर जाया जा रहा था।मामले में लीपापोती का प्रयास जारी है।