रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल सिवान टोला में महावीर मेला के दौरान नाच को ले कर विवाद हो गया।पुलिस मना कर रही थी कि नाच बंद करो।मेला कमेटी ने एक घंटे की मोहल्लत मांगी।बावजूद नेपाल पुलिस ने फायरिंग कर दी।जिसमे एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायल हो गया है। वही गोली के छर्रे से कई ग्रामीण जख्मी भी हुए है। घायल की पहचान सिवान टोला निवासी राजन पटेल के रूप में हुई है। जिसको पैर में गोलों लगी है। जिसका इलाज स्थानीय डंकन हॉस्पिटल में चल रहा है। वही डंकन अस्पताल के डॉ प्रभु ने बताया कि आज ऑपरेशन कर गोली निकाली जाएगी। वही इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पंटोका पंचायत के सिवान टोला वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य सोनेलाल भगत ने बताया कि यहां दोनों देश के लोग मिल जुल कर सदियों से छठ पूजाके 15वा दिन महावीरी मेला का आयोजन किया जाता है। मेला नेपाल के तरफ स्थित मंदिर के पास लगता है। इस मेला को देखने दूर-दूर से लोग आते है। रात्रि में नाच का भी आयोजन किया जाता। नाच के दौरान करीब 10 बजे रात्रि नेपाल पुलिस के द्वारा नाच बंद करने को कहा गया लेकिन ग्रामीणों ने उनसे अनुरोध किया कि दो घंटे के बाद बंद कर दिया जाएगा लेकिन वो नही माने व अतरिक्त बल बुला कर लाठी चार्ज व फायरिंग कर दी गई। इस दौरान भगदड़ भी मंच गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल पुलिस के द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई। जिसमें एक राजन पटेल को पैर में गोली लगी है। वही पांच से छे लोगों को भी हल्की चोट आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नेपाल पुलिस के द्वारा भारत में घुस लोगों को मारा व पीटा गया है। भारतीय सीमा के घर तक बंदूक के छर्रे लगे हुए है। वही इस घटना के बाद सिवान टोला के ग्रामीणों के भारत-नेपाल सीमा को बांस से घेर पर आवाजाही को रोक दिया है। वही नेपाल पुलिस का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर करवाई की मांग की है।