
रक्सौल।(vor desk)।जीआरपी पुलिस ने आनंद बिहार से रक्सौल आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस संख्या 15274 से 25बोतल हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया है।नरकटिया गंज स्थित एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी के निर्देश पर चलाए गए उक्त अभियान में ट्रेन के पीछे की सामान्य बोगी में जांच में दो लावारिश बैग में रखे उक्त शराब के खेप की बरामदगी हुई।मिली जानकारी के मुताबिक,बैग से 12 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की (750एम एल),9बोतल ब्लंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की (750एम एल),4बोतल मोटा मशालेदार देशी शराब( 750 एम एल ) की बरामदगी हुई।इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल जी आर पी प्रभारी श्री धर मुकुंद ने बताया कि शराब हरियाणा निर्मित था।लावारिश बैग में कुल 18.750 लीटर शराब बरामद हुई।प्लेटफार्म संख्या 1पर सब इंस्पेक्टर रामानंद सिंह के नेतृत्व में जीआरपी टीम को यह सफलता मिली।हालाकि,इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।