रक्सौल।(vor desk)।संविधान दिवस के अवसर पर युवा राजद प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम ग्राम चौपाल का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म के अध्यक्षता में हुई। सैफुल आज़म ने कहा केंद्र सरकार के नई शिक्षा नीति से सबसे ज्यादा हानि एस. सी.एस. टी.,ओ.बी.सी.,एंव वंचित समाज के छात्रों को होगी। निजी विश्व विद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति पर अमल अब और मुश्किल हो जाएगा।पहले गांव मे एक भी बच्चा पढ़ना चाहता था तो सरकार की जिम्मेवारी होती थी। गांव में स्कूल नही है तो नजदीकी स्कूल में पढ़वाना भाजपा सरकार की नई नीति है। जिस कॉलेज में तीन हजार से कम बच्चे पढ़ते हैं उसको बन्द करके उसको दूसरे कालेज के साथ जोड़ देना जिससे कॉलेज की आंख्या कम हो जाएगी एंव गरीब परिवार के बच्चे आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।वही राजद प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा जब से देश मे मित्रो की सरकार आयी है मित्र मालामाल और जनता कंगाल हो रही है ।वही राजद नेता सुनील कुशवाहा ने कहा जैसे बिहार में जातीय गणना हुआ है हम मांग करते हैं पूरी देश मे जातीय जनगणना हो ताकि जिसकी जितनी संख्या है उस हिसाब से उसका हिस्सेदारी मेले।वही राजद प्रदेश महासचिव मदन गुप्ता ने कहा जब भाजपा की सरकार आयी है तब से देश मे महंगाई से आम जनता त्रस्त है एंव मोदी जी विदेश यात्रा में मस्त हैं।वही युवा राजद नगर अध्यक्ष कुमार दुर्गेश साह ने कहा कि बिहार के जातीय जनगणना पर भाजपाई सब परेशान हैं। इस पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। मेरा भाजपा से मांग है अगर बिहार में गलत हुआ है तो केंद्र से सही गणना करा लें। मंच का संचालन सुनिल कुशवाहा ने किया। मौके पर सैफुल आज़म,फखरुद्दीन आलम,सुनील गुप्ता,मदन गुप्ता,प्रदीप प्रेम,दुर्गेश साह,अरविंद दास,अनिल दास, चन्द्रशेखर कुमार,नागेंद्र नाथ तिवारी,ताहिर अंसारी,नासिर आलम,राम स्वरूप गुप्ता,अखिलेश साह,गुड्डू यादव,मनीष यादव,रमेश यादव,उमर अंसारी,ओम साह,शहजाद अंसारी,दिलीप यादव,मुन्ना यादव,एजाजुल हक अंसारी,लड्डू आलम,ओम कुमार,रवि भारती, धीरज कुमार,पप्पू साह,मनोहर राय,धनिलाल यादव,सोहन राम,अखिलेश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।