रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल सीतामढ़ी रेल खंड अंतर्गत रक्सौल के सरिसवा नदी रेल पुल पर दरभंगा- अजमेर -दुराई स्पेशल फेयर स्पेशल ट्रेन संख्या 05537करीब साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही। इस ट्रेन का रक्सौल पहुंचने का समय 13.15,बजे दरभंगा से खुल कर 15.55 बजे है,जो,इस खराबी की वजह से 19.32बजे पहुंची।
ट्रेन का इंजन खराब होने से उक्त स्थिति हुई ।दरभंगा अजमेर दुराई एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन खराब होने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा और यात्रियों में अफरा तफरी रफी।आदापुर से पैसेंजर ट्रेन का इंजन पुस बैक करके इस ट्रेन को रक्सौल स्टेशन लाई।तब आदापुर में रूट क्लियर के इंतजार में खड़ी हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस को लाइन क्लियर मिल सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक,समस्तीपुर रेल मंडल के आदापुर रक्सौल रेलवे स्टेशन के बीच दरभंगा अजमेर दुराई एक्सप्रेस का इंजन सरिसवा नदी पुल पर अचानक फेल हो गया,जिस वजह से यात्री सहित यह ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटे खड़ी रही। इस दौरान आदापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस (17005 डाउन) व 05214 सवारी गाड़ी के सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी हुई।सबसे बुरा हाल बच्चे व महिलाओं का रहा।खान पान सामग्री के लिए उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी।रेल सूत्रों ने बताया कि इस कारण हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस आदापुर स्टेशन पर शाम करीब पांच बजे से खड़ी रही।दुराई स्पेशल एक्सप्रेस को पुसिंग बैक के बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया।करीब ढाई घंटे बाद हैदराबाद एक्सप्रेस 19 बजकर 35 मिनट पर रक्सौल के लिए रवाना हो सकी।जो 2घंटे 55मिनट लेट से रक्सौल में 19.47बजे पहुंची।
अफरा तफरी के बीच सवारी गाड़ी के इंजन को आदापुर स्टेशन पर यात्री बोगी काट कर पुल पर भेजा गया।जिसके बाद पुल पर फंसे यात्रियों से भरे अजमेर दुराई एक्सप्रेस को पीछे से धकेलते हुए रक्सौल जंक्शन पर लाया गया।उसके बाद लाइट इंजन आदापुर पहुंची।इस दौरान करीब ढाई घंटे तक आदापुर स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।दैनिक यात्री आलोक कुमार श्रीवास्तव,यात्री रवी सिंह,प्रेम कुमार आदि ने बताया कि दो दो दूरगामी ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी रही लेकिन,ना तो रेलवे ने कोई सुविधा दी और न ही स्पष्ट सूचना जिससे काफी विपरीत स्थिति बनी रही ।पीने के पानी के लिए भी यात्रियों भाग दौड़ करते रहे। इस बाबत रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई,लेकिन उसे आदापुर में खड़ी सवारी गाड़ी के इंजन से पुशिंग बैक करा मेन लाइन पर लाया गया,उसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो सकी।इस दौरान रक्सौल सीतामढ़ी सवारी गाड़ी बिलंब से रवाना हो सकी। रेल महकमा इस मामले पर सजग रहा।(रिपोर्ट: एम.राम)