रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में नर्सिंग डेस्क का शुभारंभ किया गया है।अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने मरीजों की हेल्थ चेक अप करके इस सेवा का शुभारंभ किया।उन्होंने बताया की नर्सिंग डेस्क विभागीय निर्देश पर शुरू किया गया है,जिसका उद्देश्य मुख्य मंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्य पोर्टल पर मरीजों की वजन,बीपी, प्लस रेट, एसपीओ,टेंपरेचर आदि की जांच कर इंट्री करना है,ताकि, चिकित्सको को इलाज में आसानी हो,मरीज का त्वरित इलाज हो। हॉस्पिटल इनफॉर्मीनेशन सिस्टम के तहत सारी जानकारी ऑन लाइन रहे।इसी के तहत यह स्थाई नर्सिंग डेस्क की स्थापना की गई है।सेवा के शुभारंभ होने के बाद जीएनएम हरी नंदन कुमार और मोहम्मद अरशद के द्वारा सैकड़ो मरीजों की हेल्थ चेक अप करके पुर्जा चिकित्सको को रेफर किया गया।मौके पर मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,बीसीएम बीसीएम सुमित सिन्हा , परिवार नियोजन काउंसलर सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित थे।