रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के लिए आज़ ऐतिहासिक दिन है जब पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के संयुक्त पहल और अथक प्रयास के बाद नमामि गंगे योजना प्रोजेक्ट के डॉक्टर रघुवंशी (साइंटिस्ट एनएमसीजी) के नेतृत्व में सरिसवा नदी पर एसटीपी प्लांट बैठाने के लिए टीम रक्सौल में शाम को पहुंची जहां उन्होंने इंडियन कस्टम के पास सरिसवा नदी का मुआवना किया ।उस स्थल पर उनकी पूरी टीम उपस्थित थी ।जिसको सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने अपने वरीय सदस्यों के साथ डॉक्टर रघुवंशी को सरिसवा नदी का इतिहास ,भूगोल एवं उसे हो रही समस्याओं से अवगत कराया।
प्रो0 सिन्हा ने बताया कि मैं रक्सौल की कराहती हुई जनता की आवाज को अपने मुख से व्यक्त कर रहा हूं जो काफी दर्दनाक है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने ऐसे स्थल का चुनाव करने की अपेक्षा की जहां पर नगर के नल नालों के जल का भी शुद्धिकरण हो पाएगा। उसमें नगर परिषद के उप सभापति के पति सह समाजसेवी राकेश कुशवाहा ,प्रोफेसर मनीष दुबे, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश कुमार एवं श्री राम उपस्थित थे। सबों ने मिलकर नदी के विभिन्न जगहों की चर्चा की । टीम कल दिनभर नगर के विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी तथा नदी का निरीक्षण कर स्थल का चुनाव करेगी।