रक्सौल।(vor desk)। छठ पर्व के मौके पर रक्सौल के सिसवा गांव में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।इस आयोजन में अतिथि के रूप में शामिल हुए रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ,मेला समिति के अध्यक्ष चंचल राय, गोपाल यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया ।इस कुश्ती प्रतियोगिता में 32 जोड़ी पहलवान ने अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया।
पहले राउंड की कुश्ती अनु पहलवान (गाज़ीपुर ),छगू लाल पहलवान (बनारस) के बीच हुई,जिसमे अनु पहलवान विजई रहे।वहीं दूसरे राउंड में गब्बर पहलवान (राजस्थान ) और संतोष पहलवान (गोरखपुर) में कुश्ती हुई,जिसमे गब्बर पहलवान विजई हुए । तीसरे राउंड की कुश्ती सोना पहलवान (पनियहवा ) और भूषण पहलवान (परसा )के बीच हुई,भूषण पहलवान विजय हुए। जादू पहलवान (कोडिया नेपाल) और लाल पहलवान (बरियारपुर मोतीहारी) अमित पहलवान (बगहा ),गब्बर पहलवान (राजस्थान) के बीच मेला का केंद्र यही दो पहलवानों के इर्द-गिर्द रहा जिसमें अमित पहलवान विजई हुए।मौके पर हरेंद्र राय (सरपंच ),पन्नालाल यादव अधिवक्ता ,राजकरण राय कुणाल राय, संदीप कुमार ,आलोक कुमार, जवाहर पटेल ,राहुल पटेल, आनंद बिहारी श्रीवास्तव प्रभु रंजन,आदि उपस्थित थे।