रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल में छठ पर्व की तैयारी जोर शोर से जारी है ।शुक्रवार से लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय से शुरू होगा। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य जबकि सोमवार को उदयाचल गामी सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाना है। अर्घ्य अर्पण से पूर्व व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इसको ले कर प्रशासन और नगर परिषद संकल्पित दिख रही है।इस बीच,क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को रक्सौल नगर परिषद अंतर्गत रक्सौल थाना परिसर छठ घाट, कोइरिया टोला छठ घाट, बाबा मठिया छठ घाट, छठिया घाट, कस्टम घाट, भकुआ बरहम छठ घाट, परेउवा छठ घाट, कौड़िहार छठ घाट आदि सभी छठ घाट का जायजा लिया ।
वैसे छठ घाट जहां साफ-सफाई व लाइट लगाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए एसडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव बीडीओ जय प्रकाश कुमार , सीओ विजय कुमार थाना प्रभारी नीरज कुमार को विशेष पहल कर छठ घाट की सफाई व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ घाटों की सफाई कराने के उपरांत चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, खतरनाक घाट की बैरिकेडिंग कराने व छठ घाट जाने वाली सड़कों की सफाई कराने का भी दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावा छठ घाट पर घोड़ासहन केनाल और सरिसवा नदी में छठ घाट में पानी की अतिशीघ्र व्यवस्था के लिए मुख्य अभियंता सिचाई विभाग से बात किया।
जहां जहाँ सफाई की में शिथिलता है वहां युद्ध स्तर पर सफाई करने का निर्देश दिया।
व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोशनी, पेयजल और सुरक्षा की व्यवस्था का भी निर्देश दिया।