रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती शहर रक्सौल में लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से शुरू है।वहीं, रक्सौल के छठ घाटों को सजाने संवारने का काम भी चल रहा है।
इस बार छठ पूजा को लेकर रक्सौल नगर परिषद काफी सजग दिख रही है। रक्सौल के छठ घाटों पर लगातार सफाई व पेंटिंग का काम हो रहा है,ताकि,खूबसूरत लुक दिया जा सके।
इसी कड़ी में रक्सौल के विभिन्न घाटों पर मिथिला पेंटिंग की जा रही है।मधुबनी, पटना समेत अन्य जगहों से आए कारीगरो की टीम सुबह से शाम तक दीवारों पर भगवान भास्कर की तस्वीर को भी मिथिला पेंटिंग के जरिए उकेर रहे हैं और छठ पर्व की महिमा और संस्कृति को खूबसूरती से अंकित कर रहे है।जिसे देखने के लिए लोग जुट रहे हैं।
मिथला पेंटिंग से जुड़े कलाकार सुमन कुमार ने बताया कि छठ घाट पर मिथिला पेंटिंग करने के लिए नगर परिषद ने बुलाया है।लोक कला और संस्कृति को जीवन्त करने में मिथिला पेंटिंग का काफी योगदान रहा है।
हम करीब 14छठ घाट पर मिथिला पेंटिंग के आधुनिक रूप रंग में छठ पर्व की संस्कृति और परंपरा को उकेर रहे हैं ताकि,पर्व के बाद भी संस्कृति को लोग समझे,जाने।