मोतिहारी।(vor desk)। पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति मॉर्डन राइस मील के एकाउंटेंट दिलीप की हत्या कर 27 लाख रुपया लूटने के मामले में पुलिस ने अब तक कुल पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया है।इस कड़ी में मंगलवार को शूटर समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,दो कारतूस,एक चाकू समेत 800 भारतीय और 500 नेपाली करेंसी बरामद किया है।इन अपराधियों ने एकाउंटेट दिलीप सिंह हत्या और लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रामगढ़वा थाना के शिव शक्ति मोर्ड्रन राइस मील के गेट पर सफारी वाहन में सवार दिलीप की हत्या और लूट की घटना में पूर्व में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी।इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है।पलनवा थाना का रहने वाला सुशील मुखिया और आदापुर थाना का रहने वाला राहुल खान गिरफ्तार हुआ है।सुशील मुखिया इस हत्याकांड का मुख्य शूटर है।इन दोनों ने मील के मुंशी दिलीप सिंह की हत्या और लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।इस कांड में अबतक पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बता दें कि विगत 15 अक्टूबर की रात्रि रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित शिवशक्ति राइस मील के अकाउंटेंट दिलीप सिंह और आमोदेई सुगवा टोला के रहने वाले ड्राइवर सुरेश कुशवाहा टाटा सफारी गाड़ी से लहना वसूल कर राइस मील लौट रहे थे।इसी दौरान बिना नंबर के सिल्वर रंग बोलेरो पर सवार पांच-छह की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी।ड्राइवर के बगल वाले सीट पर दिलीप सिंह बैठे थे।इसी कारण अपराधियों की फायरिंग में दोनों के सीने में गोली लगी।फायरिंग के बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर रखे रुपयो से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। बैग में लहना वसूली के 27 लाख रुपया रखा हुआ था।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर ने राइस मील के एकाउंटेंट दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया।जबकि ड्राइवर सुरेश कुशवाहा का इलाज का इलाज अभी चल रहा है।मृतक दिलीप सिंह नेपाल के गौर के रहने वाले थे।इस घटना में मृतक की पत्नी पूनम देवी ने राइस मील के मालिक वीरेंद्र कुमार और उनके पार्टनर मुन्ना मारवाड़ी समेत कई लोगों को आरोपित किया था।