रक्सौल।(vor desk)।नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज बनाना ही हमारा लक्ष्य है। हम छोटे छोटे जातियों व कुनबे में बंटे लोगों को संगठित कर उन्हे अंधविश्वास,पाखंड,अशिक्षा,बाल विवाह मुक्त स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज बना विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।उक्त बातें अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने रविवार की सुबह प्रखंड के हरनाही गांव में आयोजित सामाजिक विकार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बुद्ध,कबीर,फूले,शाहू,पेरियार सहित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जातिविहीन शिक्षित व नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे तथा उनका सपना था भारत विश्व का एकमात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश बने,जिसके सिद्धांत समतामूलक,भाईचारे पर आधारित न्याय बंधुत्व के साथ सबके उत्थान के लिए समर्पित हो और उसे ही बाबा साहेब ने संविधान का मूलमंत्र बनाया। फलतः हमारा भी फर्ज है कि अपने संत गुरु महापुरुषों के विचारों व संवैधानिक व्यवस्था को आत्मसात करके शिक्षित व नशामुक्त समाज निर्माण के लिए संकल्पित हो।तभी अभिवंचित समाज का कायाकल्प हो सकता है।वही,सदस्य चंद्रकिशोर पाल ने सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन की धारा को मजबूत कर बहुजन समाज को शासन प्रशासन में संख्यानुपाती भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया, जबकि भाग्यनारायण साह ने सामाजिक कुरीतियों को तौबा कर वैज्ञानिक सोच विकसित करने का मूलमंत्र दिया।वही,युवा सदस्य अर्जुन देव पासवान ने युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि अगर समाज का युवा वर्ग व महिलाएं संकल्पित हो जाए तो एक भी लड़के व लड़कियां स्कूलों से वंचित निरक्षर नही रहेंगे।इसके लिए बिहार सरकार नशा और अशिक्षा के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है,जिसका हम सफर बनने की जरूरत है।गोष्ठी में रामेश्वर साह गोंड,विशुनी साह गोंड,अभिमन्यु साह, फूलेना कुमार गांव,रामचंद्र साह गोंड,प्रदीप साह गोंड,सीताराम साह गोंड,विशाल कुमार,अनुराग गोंड,दीपक गोंड,कन्हैया गोंड,रंजीत साह,कुंदन गोंड,अर्जुन गोंड,रवि कुमार गोंड,विकास कुमार बैठा,शर्मा साह गोंड,लव कुमार गोंड,शिवजी साह कानू,नंदलाल साह,इंदल साह,कपिलदेव साह,छोटू साह,आदित्य कुमार साह,महेश बैठा,रवीश कुमार,परमेंद्र साह,धर्मेंद्र साह,गोपाल बैठा,शशिराजा कुमार,राजू राम गौतम,जटाशंकर साह,छोटेलाल राम,रामप्रवेश प्रसाद, अर्जुनदेव पासवान सहित अन्य शामिल रहे।