रक्सौल।(vor desk)।नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौडा़दानों प्रखंड अन्तर्गत पीपरा गांव मे बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन जिला अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शंकर महतो ने सभा को संबोधित करते हुए देश मे दलित और पिछड़े वर्ग समेत समस्त बहुजन समाज को एकजुट हो कर संघर्ष का आह्वान किया। उन्होने बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान में इन वर्गों को दिए गये आरक्षण पर विस्तार से चर्चा किया ।बताया कि बाबासाहेब को गोलमेज सम्मलेन मे जाने से रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी के मनुवादियों ने बहुत षड़यंत्र किया फिर भी बाबासाहेब सभी विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए लंदन के गोलमेज सम्मलेन में भाग लिए। इसी गोलमेज सम्मेलन मे बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर ने आरक्षण का प्रस्ताव पारित कराया। बाबासाहेब ने सबसे पहले इस देश के पिछड़े समाज को आरक्षण देने के लिए धारा 340 मे पिछड़े वर्गों के लिए तत्पश्चात् धारा 341मे अनुसूचित जाति तथा धारा 342 मे अनुसूचित जनजाति समाज को आरक्षण देने का प्रावधान बनाये है। आज जो विभिन्न जातियां है लेकिन भारतीय संविधान में हमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग बनाया गया है। हमे जातियों में बटने की बजाय एक हो कर बहुजन बनने की जरूरत है ।जातियां जानवरो की होती है,मनुष्यों की नही। जैसे पैरों के निशान और पैखाना को देखकर हम समझ जाते है कि यह निशान या गोबर(पैखाना) किस जानवर गाय भैंस ,बकरी,हाथी घोड़ा आदि का है।लेकिन आदमी के इस निशान और पैखाना को देखकर कोई भी नही बता सकता कि यह किस जाति का निशान और पैखाना है।इस तरह जातियां सिर्फ और सिर्फ जानवरो मे होती है।देश मे समय समय पर जन्मे संतो गुरुओं महापुरुषों के जीवन संघर्ष का संक्षिप्त परिचय दिये।मान्यवर कांशी राम साहब द्वारा कलम के माध्यम से बताये गये समाजिक समानता के गुर को सबको बताये। जिला प्रभारी अधिवक्ता नागेन्द्र सहनी ने धार्मिक उन्माद फैलाने वालो से सावधान करते हुए बताया कि यही लोग हमे हिंदू बनाकर हमारे वोट ले लेते है।लेकिन अधिकार मांगने पर हमे पिछड़ा और अछूत बनाते हैं। इसलिए हमको इन जातिवादी लोगों के चाल में नहीं फंसना है। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव चन्द्र किशोर पाल ,जिला प्रभारी व्यास पासवान गहलौत,जिला महासचिव डा. चतुरानन्द राम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुंअर राम,विधानसभा अध्यक्ष साहेब राम,छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष डा.ब्रजकिशोर मुखिया, अजय कुमार शर्मा, युनुस मियां शिव महतो,सेराजूल मियां, श्रीभगवान पंड़ित, नूर आलम हुसैन, आदि ने भी संबोधित किया ।