रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज स्थित
भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयन्ती मनायी गई।इसके उपलक्ष्य में वाणिज्य दूतावास परिसर में 31 अक्टूबर को विश्व एकता में सरदार पटेल की सान्दर्भिकता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे पैनल चर्चा हुई।
पैनल में वरिष्ठ पत्रकार चंद्र किशोर,ध्रुव साह,मुरली मनोहर तिवारी,नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध,नेपाल भारत मैत्री संघ के मधेश प्रदेश के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह शामिल थे।
पैनलिस्टो ने अपने टिप्पणी में कहा कि महान सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा स्थापित एकता के अवधारणा को हम सभी को अपने दैनिक जीवन में पालन करना होगा । उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान कार्यो को, राष्ट्र और समाज के लिए कर्तव्य व सेवा के प्रति उनके समर्पण के बारे में प्रकाश डाला।
अपने टिप्पणी में महावाणिज्यदुत श्री देवी सहाय मीणा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन भारत की एकता अखंडता के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। पैनलिस्टों ने नव पदस्थापित महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा को शाल ओढाकर स्वागत अभिनंदन- किया ।वहीं,महावाणिज्य दूत ने वरिष्ठ पत्रकार चंद्र किशोर समेत अन्य को दोशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इसके पूर्व महावाणिज्यदुत श्री मीणा ने महावाणिज्य दुतावास के सभी अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ ग्रहण कराया।
शपथ के बाद हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाया गया। तत्पश्चात बिहार के अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ,महापुरुषों के जीवनी के बारे बताया गया। इस अवसर पर पर्सा जिला के प्रमुख जिला अधिकारी, एस पी कोमल शाह, बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ग्रिन सीटी सामुदायिक सेवा केन्द्र बीरगंज के अध्यक्ष प्रकाश खेतान, परराष्ट्र मंत्रालय बीरगंज प्रमुख सम्पर्क अधिकारी नेपाल एसबिआई बैंक लिमिटेड, बिरगंज शाखा के शाखा प्रबन्धक, नेपाल–भारत उद्योग वाणिज्य संघका सदस्य, नेपाल विद्युत कार्यालय, नेपाल खानेपानी संस्थान, बिरगंज पर्सा के प्रमुख अधिकारी तथा पदाधिकारी, पत्रकार उपस्थित थे।