रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित भारत फाइनेंस बैंक में चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के मुताबिक रक्सौल के कोड़ीहार चौक के पश्चिम स्थित भारत फाइनेंस बैंक में अज्ञात चोर गिरोह ने ताला तोड़ कर लगभग पांच लाख नबे हजार दो सौ सताइस रुपया चुरा लिया और फरार हो गये।
चोरी का खुलासा तब हुआ जब दशहरा छुट्टी के बाद बैंक मैनेजर कार्यालय खोलने पहुँचे।गेट का ताला टुटा पाया गया और सामान भी अस्तव्यस्त था।कैस वाले दराज का ताला टुटा पाया गया,जिसने रखा हुआ रूपया गायब पाया।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची व पूरे कार्यालय की बारिक जांच की। चोरी के सुराग सीसीटीभी फुटेज देखने पर मिला। पाया गया कि चोर गिरोह ने गेट का ताला तोड़ कर बैंक में प्रवेश करने के बाद तुरंत बिजली बत्ती बुझा दी। उसके बाद कैमरा काम करना बंद कर दिया।
घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात चोरो के बिरुद् प्राथमिकी दर्ज करके बैज्ञानिक तरिके से इसकी जांच की जा रही है। चोर की गिरफ्तारी व चोरी की रकम बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है।
बैंक मैनेजर बिटू चौहान ने बताया कि दशहरा पर्व की छुटी होने पर वें लोग बैंक कार्यालय गेट के साथ कैस दराज में दो दो ताला लगा कर सीसीटीभी चालू हालत में रख कर गये थे। छुट्टी से लौटने पर बैंक के हालत चोरी के कारण बदला हुआ था,जिससे हम आवाक रह गए।घटना की सूचना हेड ऑफिस के अधिकारयों को दिया जा चुका है। उनके निर्देश पर केस दर्ज कराया गया है जिस पर पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।