रक्सौल।(vor desk)।शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में करवा चौथ एवं दीपावली के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई के तत्वावधान मे करवाचौथ ,दीपावली मेला डांडिया मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये जिसमें रुप बहार प्रतिष्ठान द्वारा फैंसी बेडसीट , डोरमैट व रेडिमेड कपड़े, सजावटी सामान, फैंसी बैग व पर्स,रेडीमेड ,चूड़ी बिंदी,गणेश लक्ष्मी वस्त्र,अचार फास्ट फूड एवं चटपटे व्यंजनों आदि का स्टाल लगाया गया। इस मौके पर सम्मेलन के सदस्यों समेत नगर की बहुत सारी महिलाओं ने भी स्टॉल से जमकर खरीददारी की तथा चटपटे व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। डांडिया नृत्य में बच्चों ने मनभावन प्रस्तुति दी । इस संबंध में मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्षा वीणा गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि इस दीपावली मिलन समारोह में सभी एक जगह एकत्रित होकर मनोरंजन करें और अपने उपयोग का सभी सामान एक ही जगह खरीद सकें।इस कार्यक्रम से मिलने वाली सहयोग राशि को समाज के वंचित लोगों एवं निर्धन लोगों की सहायता जैसी जन कल्याणकारी कार्य में उपयोग किया जाता है। कार्यक्रम में सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा, कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, रचना रुंगटा, संगीता रुंगटा, रेनू रुंगटा, सुमन अग्रवाल शशि अग्रवाल, बबीता रुंगटा, अनुराधा शर्मा, ज्योति शर्मा, खुशबू भरतिया, मीना भरतिया, सरिता शर्मा, मधु अग्रवाल,सुशीला धानोठिया सुनीता शाह ,श्रीदेवी प्रवीण ,सीमा वर्णवाल आदि उपस्थित रहीं।