रामगढ़वा।(vor desk)।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित शिव शक्ति मॉर्डन राइस एंड फ्लावर मिल गेट पर मिल के एकाउंटेंट दिलीप सिंह की हत्या ने अब नाटकीय मोड़ ले लिया है । मृतक दिलीप सिंह के पत्नी नेपाल के रौतहट जिले के गौर निवासी पूनम देवी ने थाना में प्राथमिकी हेतु एक आवेदन देकर बतायी है कि मेरे पति दिलीप सिंह 10 वर्षों से वीरेंद्र कुमार के मिल में एकाउंटेंट का कार्य करते थे । लहना वसूली का काम उनके जिम्मे रहता था ।इसी दौरान आज से चार पांच रोज पूर्व मिल मालिक वीरेंद्र कुमार व उनके पार्टनर मुन्ना मारवाड़ी से किसी बात को लेकर विवाद हुई थी ।विवाद के बाद मेरे पति अपने घर चले आये।फिर उसके बाद वे अपना हिसाब किताब करने के लिए मिल मालिक वीरेंद्र कुमार व मुन्ना जी द्वारा बुलाया गया ।पत्नी ने दावा किया है कि लाख समझाने के बावजूद वे मिल में आये और आने के बाद मिल में काम शुरू कर दिए।फिर कल रात्रि मुन्ना जी के पत्नी के मोबाइल 9065565210 से फोन आया कि आपके पति का मृत्यु अपराधियो के गोली से हो गयी है ।जिसकी सच्चाई कुछ और है ।मिल मालिक के कहने पर पार्टी से रुपया लाने गए ।रुपया वसूल कर जैसे आये वैसे ही मिल गेट पर अंधाधुंध फायरिंग हुआ ।पैसा लूट कर उनकी हत्या कर दी गयी।
पुलिस को दिए आवेदन में पूनम देवी ने लिखा है कि उनके पति जब घर पर आते थे तो कहा करते थे कि दोनो पार्टनर मुन्ना जी विनोद प्रसाद जी में अनबन चल रहा है, कभी भी कुछ हो सकता है। पूनम देवी ने लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों मालिकों के मतभेद के चलते मेरे पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । इस घटना में कौन से लोग हैं, मुझे पता नही है, मैं सिर्फ दोनो पार्टनर को जानती हूं। यही दोनो मालिक मेरे पति की हत्या कर या करवा दिए हैं। उन्होंने अंत में लिखा है कि उनकी हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है। उक्त बाबत रामगढ़वा थानाप्रभारी इंद्रजीत पासवान ने बताया कि मृतक दिलीप सिंह की पत्नी पूनम देवी ने आवेदन देकर मिल मालिक मुन्ना व वीरेंद्र गुप्ता को आरोपित बनाया है। पहले से केस दर्ज कर ली गई है। उसी के आधार पर जांच की जा रही है।जबकि,इस बारे में मिल संचालको का पक्ष सामने नही आ सका है।