रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के रामगढवा में एक राइस मिल पर गोलाबारी की घटना हुई हैं।अपराधियो ने रविवार की देर शाम अंधाधुंध गोली चला कर इलाके को थर्रा दिया।एक कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई,चालक गंभीर घायल हो गया।लूट पाट की घटना को अंजाम देने की योजना के तहत यह अपराधिक वारदात घटित होने की सूचना है।चर्चा है की करीब 30लाख की रकम लूटी गई है।घटना के बाद एसपी कांतेेश कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया है और आवश्यक निर्देश दिए हैं।
घटना काठमांडू दिल्ली राजमार्ग संख्या एन एच 527डी रक्सौल सुगौली खंड अंतर्गत रामगढवा थाना क्षेत्र के रघुनापुर के कस्बा टोला स्थित शिव शक्ति मार्डन राइस मिल की है।मिल के प्रवेश द्वार पर हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया,जिसमे दिलीप सिंह नामक एक कर्मी के मौत हो गई है।वहीं चालक सुरेश कुशवाहा घायल है।जिसका इलाज रक्सौल के एस आर पी में इलाज जारी है।वह आमोदेई के शोभा टोला का निवासी बताया गया है।
एस आर पी हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डा सुजीत कुमार ने बताया कि दिलीप सिंह को एक गोली बाई ओर सिने में लगी है,जिसे मृत घोषित कर दिया गया है।वहीं,चालक सुरेश के दाएं सिने में गोली लगी है। हालत नाजुक बनी हुई है।आई सी यू में इलाज जारी है।
बताया गया कि टाटा सफारी में पिछले सीट पर बैठे नेपाल के गौर निवासी कर्मी दिलीप सिंह की ऑन स्पॉट मौत हो गई,जिसे अस्पताल में पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया।दोनो ही टाटा सफारी वाहन पर थे।चालक को शीशे से सटा कर गोली मारी गई।
घटना के बारे में मिली सूचना के मुताबिक,करीब आधा दर्जन हथियार बन्द अपराधी सिल्वर कलर के बलेरो वाहन पर सवार थे।वे घात लगा कर इंतजार में थे।ज्योंहि सफारी गाड़ी से दिलीप पहुंचे।अपराधियो ने वाहन को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी।यह अभी साफ नही हो सका है कि वास्तव में कितने की लूट हुई है।बताया जा रहा है कि दिलीप ने गेट खोलने के लिए आवाज दिया।लेकिन,गेट नही खुला।बताया जा रहा है कि अपराधियो ने रड लगा कर गेट के कुंडी को बाहर से जाम कर दिया था।जिस कारण वे अपराधियो की चाल में फंस गए और वारदात घटित हुई। बताया गया कि वाहन में दो बैग थे।करीब चार अपराधी ने वाहन को घेर लिया था और पिस्टल से गोलियां चलाई।फिर बैग ले कर अपने बलेरो में जा बैठे।मिल कर्मियो का दावा है कि बलेरो पर सवार अपराधी गमहरिया चौक की ओर भाग निकले।
इस घटना के बाद भगदड़ मच गई।कुछ कर्मियो भी वारदात को देखा, ऐसा दावा किया जा रहा है।उपेंद्र नामक कर्मी और एक ड्राइवर सोएब भी बाल बाल बच गए।सूत्रों के मुताबिक,इन पर भी पिस्टल ताना था।मिल के अंदर गेट पर ड्यूटी दे रहा गार्ड भी गोली चलने के बाद डर से दुबक गया।
उक्त शिव शक्ति मॉर्डन राइस मिल रक्सौल निवासी बिरेंद्र प्रसाद की बताई गई है।मृतक दिलीप मिल का एकाउंटेंट बताया जा रहा है।दिलीप मुज्जफरपुर से लहना वसूल कर मिल में जाने के लिए गेट पर पहुंचे थे।घटना करीब साढ़े 8बजे रात्रि घटित हुई।मिल मालिक ने लहना के 27 लाख की रकम लूट होने की जानकारी पुलिस को दी है।घटना स्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है।
इधर,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई है।डीएसपी धीरेंद्र कुमार खुद सदल बल पहुंच कर जांच और अग्रतर करवाई में जुट गए हैं।हॉस्पिटल पहुंच कर घायल की स्थिति भी देखी और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया,जिसके बाद छापेमारी शुरू होने की सूचना है।