आदापुर ।(vor desk)।फोन कॉल पर व्यवसायियों व चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के साथ साथ आर्म्स से फायरिंग कर दहशत फैलाने के अलावा कई संगीन मामलों के आरोपित एवं श्यामपुर पंचायत के चर्चित पंसस पति बच्चा पासवान की हत्या का जिम्मेवारी लेने वाला कथित शूटर अभिषेक सर्राफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग का खुलासा होने की उम्मीद है। हालांकि मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। उसकी गिरफ्तारी कब और कहां हुई है, इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी के द्वारा बाद में दिए जाने की बात कही गई है। अभिषेक की गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड में आया, स्थानीय आदापुर सहित सीमाई इलाके के व्यवसायियों ने राहत का सांस लिया।
स्थानीय श्यामपुर बाजार निवासी भोला साह का एकलौता पुत्र अभिषेक सर्राफ उम्र करीब 21 वर्ष के विरुद्ध स्थानीय थाना में व्यवसायियों एवं चिकित्सकों से रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज है। वहीं बाजार के किराना व्यवसायी भोला साह पर दिन दहाड़े गोली चलाने के मामले में भी अभिषेक दो वर्षों से फरार चला आ रहा था। बतादें कि बीते 6 सितम्बर की सुबह श्यामपुर चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारकर पंसस पति बच्चा पासवान की हुई हत्या के मामले में भी अभिषेक ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए हत्याकांड के तुरंत बाद से ही बाजार के व्यवसायियों से रंगदारी का मांग करने लगा था। वहीं रंगदारी की रकम नही देने पर बच्चा पासवान जैसा हश्र करने की धमकी भी दे रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो पंचायत चुनाव के दौरान समिति सदस्य पद के लिए अभिषेक का पिता भोला साह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाता आया था, परंतु बच्चा पासवान की पत्नी सुनीता देवी से उसे हर बार पराजय मिली। नतीजतन बच्चा पासवान से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है।इस प्रकरण में एसपी कांतेश मिश्रा के प्रेस कान्फ्रेस का इंतजार है,ताकि,पूरा मामला सामने आ सके।तब तक के लिए सस्पेंस कायम रहेगा।