Sunday, November 24

भारत विकास परिषद का अन्नपूर्णा रसोई करा रही भूखों को भोजन,छठे महीने भी सेवा जारी

रक्सौल।(vor desk) ।शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत 450 से अधिक लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन कराया गया।।सर्वप्रथम माँ अन्नपूर्णा का भोग लगाकर लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव उमेश सिकारिया ने संयुक्त रूप से बताया कि परिषद सेवा, सहयोग, समर्पण एवं राष्ट्र सेवा के संस्कार के भाव को आत्मसात कर बीते पाँच महीने से सेवा कार्य में लगी हुई है। गौरतलब है कि परिषद द्वारा 4 मई 2023 को प्रारंभ अन्नपूर्णा रसोई सेवा के माध्यम से सेवा प्रकल्प के तहत आज लगातार छठे महीने की चार तारीख को समाज के गरीब, असहाय , जरूरतमंद, दैनिक मजदूर, रिक्शा, ठेला एवं टेंपो चालक के बीच नि:शुल्क भरपेट भोजन वितरित किया गया। परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई सेवा परिषद के ऐच्छिक कोष एवं उदारमना लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की परिषद के इस मुहिम में सहयोग कर सेवा भाव दे सकते हैं। इन जरूरतमंदों के चेहरे की मुस्कान बन सकते हैं।परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि परिषद द्वारा वितरित प्रत्येक महीने के भोजन के मेनू में कुछ बदले कर भोजन परोसा जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा देने वालों में नरेश मित्तल, अजय मस्करा, विष्णु मस्करा, परिषद के सचिव उमेश सिकारिया, संरक्षक अवधेश सिंह, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,सुरेश धनोठिया, विनोद केशरीवाल समेत के कई सदस्यों का नाम उल्लेखनीय रहा।इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!