रक्सौल।(vor desk)।
प्रखंड के धनगढ़वा पंचायत स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीओ रवि कांत सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई।संबंधित अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के योजनाओं के क्रियान्यवयन के बारे में विस्तार से बताया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना,खाद बीज वितरण सहित सभी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी और लाभ लेने को प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नाली के पानी का निकास नही होने,सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा करने,राशन कार्ड नहीं बनने,नाला निर्माण,नल जल योजना,मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई सहित विभिन्न तरह के समस्याओं को उठाया।जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने उसका बिंदुवार जवाब दिया और समस्या समाधान के बारे में उपाय बताया और जरूरी पहल करने का आश्वासन दिया।
बीडीओ जयप्रकाश ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग,मनरेगा, बाल बिकास परियोजना,अंचल कार्यालय,कल्याण विभाग,आपूर्ति विभाग सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को कितना मिला है।कितने लोगों को नही मिल पाया है।कितना पेंडिंग है और क्या कारण है।इन सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।चर्चा के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक हर हाल में पहुंचाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया तबस्सूम आरा के पति सह पूर्व उप प्रमुख नायाब आलम समेत
अंचलाधिकारी विजय कुमार,बीडीओ जयप्रकाश,मनरेगा पदाधिकारी रमेंद्र कुमार,आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार,कृषि पदाधिकारी देवेंद्र सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।