रक्सौल ।(vor desk)।बारा जिला के पचरौता से लगे नो मैन्स पर विगत 25सितंबर को नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के पूर्व जवान अमरेश कुमार सिंह(34) की हत्या का राज खुल गया है।यह ओनर किलिंग थी। हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी,जिसका मकसद परिवार की प्रतिष्ठा को महफूज रखना था।इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में बारा जिला के एसपी सुरेश काफले ने रविवार को दी है ।उन्होंने बताया कि इस हत्या कांड में तीन लोगों को हथियार के साथ पकड़ा गया है ।जिसमे स्थानीय साम लाली उर्फ श्याम लाल महतो,शंभू साह कलवार और पूर्वी चंपारण के झझरा निवासी राहुल साह कानू शामिल हैं।श्याम लाल ने अपने परिवार की एक युवती से अवैध संबंध की भनक लगने के बाद सुनियोजित ढंग से गला रेत कर हत्या कर दी थी।पुलिस के मुताबिक,इस मामले में श्याम लाल महतो के भाई जागृत महतो भी शामिल थे,जो फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।हत्या कांड में प्रयुक्त दाब,चाकु और मोबाइल बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि जंग बहादुर सिंह के पुत्र अमरेश सिंह नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स में पांच वर्ष तक सेवा देने के बाद छोड़ दिया था।जिसके बाद कुछ महीने भारत के बरहरवा और फिर नेपाल के पिपराती बॉर्डर पर शराब का कारोबार करता था और एक दुकान खोल रखी थी।
उन्होंने बताया कि हाल के कुछ दिनों पहले शराब कारोबार छोड़ दिया था और गांव में ही खेती बारी में जुट गया था।