रक्सौल।(vor desk)। सघन मिशन इंद्र धनुष 0.5 द्वितीय चरण के अभियान को सफल बनाने के लिए रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने किया।इस दौरान उन्होंने 9से14अक्तूबर तक चलने वाले इस टिका करण अभियान को सफल बनाने और जन जागरूकता फैलाने की अपील की गई,ताकि,शून्य से पांच वर्ष तक कोई बच्चा और गर्भवती महिला टिका करण से वंचित ना हो।उन्होंने कहा कि पूर्व में टीका से वंचित और छूटे बच्चों को हर हाल में प्रतिरक्षित करना है। यह टीका 12रोगों से बचाव के लिए है।उपाधीक्षक ने बताया कि युविन पोर्टल लॉन्च किए जाने से टिकाकरण डिजिटलाइज्ड मोड में आ गया है, टीका लेने के लिए ऑन लाइन स्लॉट बुक किया जा सकता है।टिका लेने के बाद सार्टिफिकेट भी मिलेगा।अगले टीका के लिए अलर्ट भी किया जायेगा।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि दूसरे चरण के टिका करण में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो सके।उन्होंने बताया कि रक्सौल प्रखंड के आंगन बाड़ी केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कायम 230 सत्र स्थल पर टिका लगाया जाना है।बैठक में मुख्य रूप से लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डा आर पी सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,बीसीएम सुमित सिन्हा,वरीय नागरिक सेवा मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह,मस्करा ट्रस्ट के रवि मस्करा,लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव कृष्णा यादव, मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी संगठन के दीपक कुमार,अंबेडकर ज्ञान मंच के मुनेश राम ,एल एस ज्योति रानी समेत अन्य उपस्थित थे।(रिपोर्ट/पीके गुप्ता)